दिलजीत दोसांझ ने अपनी फिल्म से पाकिस्तानी एक्ट्रेस को नहीं हटाया, तस्वीरें और वीडियो आईं सामने
Diljit Dosanjh Sardaarji 3: दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदारजी 3 एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है और अब इसे लेकर नया अपडेट सामने आया है.

Diljit Dosanjh Sardaarji 3: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदारजी 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में पाकिस्तानी सिंगर हानिया आमिर नजर आने वाली थीं. मगर फिर खबरें आने लगी थीं कि उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया है. अब दिलजीत ने फिल्म को लेकर फोटोज शेयर की हैं जिसमें फैंस ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस को पहचान लिया है. जिसके बाद से फैंस दिलजीत के पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को फिल्म से हटा दिया गया था. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान संबंध में तनाव पैदा हो गया था.
फोटो में दिखीं हानिया
दिलजीत दोसांझ ने सरदारजी 3 की बीटीएस फोटोज शेयर की हैं. जिसमें वो टीम के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. एक फोटो में दिलजीत एक लड़की को हग करते नजर आ रहे हैं. लड़की का चेहरा नहीं दिख रहा है. उसने ब्लैक साड़ पहनी हुई है. लड़की के बाल छोटे हैं इस वजह से फैंस कह रहे हैं कि वो हानिया आमिर हैं. इसके अलावा एक फोटो में नीरू बाजवा के पीछे एक लड़की खड़ी हुई है जिसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है मगर उसे हानिया कहा जा रहा है.
View this post on Instagram
फैंस ने किए कमेंट
दिलजीत के इस पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- हानिया आमिर फिल्म में हैं या नहीं? यह शर्ट सस्पेंस पैदा कर रही है. वहीं दूसरे ने लिखा- हम तुम्हे देख सकते हैं हानिया. एक ने लिखा- पांचवीं फोटो में हानिया आमिर हैं.
दिलजीत दोसांझ ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- जग्गी खूबसूरत चुड़ैल के साथ सरदारजी 3 सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज होने वाली है. फिल्म का टीजर जल्द ही आएगा.
बता दें सरदारजी एक अनोखे डिटेक्टिव की कहानी है, जो एक रहस्यमयी और असामान्य केस को सुलझाने की कोशिश करता है.
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 19 में हो सकती है इस हसीना की एंट्री, खतरों के खिलाड़ी 15 में मचा चुकी है धमाल
Source: IOCL





















