कश्मीरी मुस्लिम से शादी के बाद Urmila Matondkar ने बदला था धर्म? एक्ट्रेस ने कहा था ये
Urmila Matondkar Journey: उर्मिला मातोंडकर ने कश्मीरी मुस्लिम मोहसिन अख्तर से शादी की थी. खबरें थीं कि शादी के बाद उन्होंने धर्म बदल लिया था. इस पर उन्होंने रिएक्ट किया था.
Urmila Matondkar Journey: 'रंगीला गर्ल' उर्मिला मातोंडकर ने 3 मार्च 2016 को कश्मीरी मुस्लिम मोहसिन अख्तर संग शादी की थी. शादी के बाद उर्मिला काफी ट्रोल हुई थी. ऐसी खबरें थीं कि उर्मिला ने शादी के बाद धर्म भी बदला है. ऐसी खबरें थीं कि उन्होंने अपना नाम बदलकर मरियम अख्तर मीर रख लिया था. हालांकि, एक्ट्रेस ने इन सब खबरों को नकार दिया था.
धर्म बदलने को लेकर उर्मिला ने कहा था ये
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में उर्मिला ने शादी के बाद धर्म बदलने को लेकर रिएक्ट किया था. उर्मिला ने कहा था- 'इस तरह की पॉलिटिक्स की मैं सराहना नहीं करती. सबसे पहले तो ये कैसे मायने रखता है? मैं जिस तरह की इंसान हूं मैं अपने हिसाब से चीजें करती हूं. मैं जो हूं उस पर मुझे गर्व है. मैं ये नहीं कह रही कि मैं वैसी इंसान हूं जो कभी गलती नहीं करती, लेकिन मैंने ऐसी कोई चीज नहीं की है जो मुझे शर्मिंदा करे.'
'मैं जिस तरह की इंडस्ट्री (फिल्म) में थी, उसमें निगेटिविटी, टॉक्सिटी और गॉसिप से खुद को दूर रखने में बहुत मेहनत लगती है. मैं इन सबसे दूर रहती हूं. तो जब धर्म बदलने को लेकर खबरें आई तो मुझे बहुत बुरा लगा. मैं हिंदू हूं. मैं हिंदू धर्म फॉलो करती हूं. लेकिन मैं हिंदुइज्म में वाइडर सेंस में विश्वास रखती हूं, न कि जो हिंदुइज्म आजकल बेचा जा रहा है. अगर मैं इस्लाम धर्म अपनाती तो भी मैं इसे गर्व के साथ कहती. किसी और को इससे मतलब नहीं होना चाहिए.'
बता दें कि उर्मिला की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है. उनके और मोहसिन अख्तर के तलाक लेने की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. खबरें हैं कि उर्मिला ने तलाक की अर्जी दायर की है. हालांकि, अभी तक उर्मिला और मोहसिन की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- शादीशुदा डायरेक्टर संग उड़ी प्यार की अफवाह, पत्नी ने सेट पर आकर Urmila Matondkar को जड़ दिया था थप्पड़!