क्लाइमेट इमर्जेंसी पर रोईं दिया मिर्जा, आंसू पोछने के लिए टिश्यू पेपर लेने से भी मना किया
दीया मिर्जा नेचर और क्लाइमेट को लेकर काफी सजग हैं और क्लाइमेट से बदलते प्रभाव के प्रति प्राय: चिंता जाहिर करती रहती हैं.हाल के ही दिनों में दीया मिर्जा को मुंबई के माहिम बीच पर प्लास्टिक और कचरों की सफाई करते हुए देखा गया था.

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2020 के समापन के दिन 'क्लाइमेट इमरजेंसी' पर एक सेशन के दौरान बोलते वक्त रो पड़ीं. दीया को इमोशनल होते हुए देख जब उन्हें टिश्यू पेपर दिया गया तो उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया. उन्होंने रोते हुए जवाब दिया, ''शुक्रिया, मुझे पेपर की जरूरत नहीं हैं.''
अभिनेत्री दीया मिर्जा नेचर और क्लाइमेट को लेकर काफी सजग हैं और क्लाइमेट से बदलते प्रभाव के प्रति प्राय: चिंता जाहिर करती रहती हैं. हाल के ही दिनों में दीया मिर्जा को मुंबई के माहिम बीच पर प्लास्टिक और कचरों की सफाई करते हुए देखा गया था.
#WATCH Actor Dia Mirza breaks down while speaking at the 'climate emergency' session during Jaipur Literature Festival; she says, "Don't hold back from being an empath". (27.1.20) pic.twitter.com/fyAgH3giL9
— ANI (@ANI) January 28, 2020
View this post on Instagram
रविवार को 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुंबई के माहिम बीच पर फिल्म निर्माता प्रज्ञा कपूर के सफाई अभियान को अपना समर्थन देने के लिए दीया मिर्जा, मृणाल ठाकुर, करण वाही और मनीष पॉल जैसे सितारे एकजुट हुए. इंटरनेट पर अभी इसकी कई तस्वीरें छाई हुई हैं जिनमें इन सितारों को बीच पर से कचरा उठाते हुए देखा जा सकता है.
इस पहल के बारे में बात करते हुए प्रज्ञा ने कहा, "पर्यावरण मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है. जलवायु संकट और पर्यावरणीय परिस्थिति में बदलाव के इस दौर में हम सभी के लिए इस दिशा में आगे आने और हर संभावित तरीके से इसकी बेहतरी के लिए काम करने की आवश्यकता है."
उन्होंने आगे कहा, "यह सफाई कुछ ऐसा है जिसे करना हम आगे भी जारी रखेंगे. निस्वार्थ भाव से मुझे अपना समर्थन देने के लिए मैं अपने दोस्तों के प्रति आभारी हूं."
इस सफाई अभियान से लौटने के बाद मृणाल ने इंस्टाग्राम पर इस पर्यावरणीय कारक से जुड़ने पर अपनी खुशी जाहिर कीं.
मृणाल ने अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा, "मेरे प्यारे भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई..बीच पर सफाई के बाद."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























