दंपति का दावा घनुष उनका बेटा, हाई कोर्ट ने अभिनेता से 28 फरवरी को पेश होने को कहा

मदुरै: मद्रास हाई कोर्ट ने एक मामले में आज अभिनेता धनुष को 28 फरवरी को उसके सामने पेश होने का निर्देश दिया. एक दंपति ने अभिनेता को अपना बेटा बताते हुए अदालत में एक मामला दायर किया है .
जज जी चोकालिंगम की पीठ ने अभिनेता के पिता होने का दावा करने वाले कातिरेसन की ओर से दाखिल याचिका पर यह निर्देश दिया.
मामला आज जब सुनवाई के लिए आया तो जज ने धनुष को अपनी निजी पहचान (आईडी) चिह्न का सत्यापन कराने के लिए निजी तौर पर 28 फरवरी को उसके सामने पेश होने का निर्देश दिया.
अपनी याचिका में कातिरेसन ने कहा है कि अभिनेता के पहचान चिह्न को मिटाने की संभावना है और एक हलफनामा दाखिल करने से याचिकाकर्ता का मामला साबित नहीं होगा.
उन्होंने यह भी दलील दी है कि अभिनेता की ओर से दायर जन्म प्रमाणपत्र वास्तविक नहीं है और उसमें उनका नाम और पंजीकरण संख्या का जिक्र नहीं है .
सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष ने जनवरी में इस अदालत का रूख कर यहां मेलूर में निचली अदालत में लंबित मुकदमे को रद्द करने की मांग की थी. वहीं दंपति कातिरेसन और मीनाक्षी ने अपने को असली अभिभावक बताते हुए उनसे 65000 रूपये के मासिक गुजारा भत्ता की मांग की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























