एक्सप्लोरर
'दीवार' के 42 साल पूरे होने पर जानें क्या बोले अमिताभ?

मुंबई: अपराध की पृष्ठभूमि पर आधारित 1975 में आई फिल्म 'दीवार' के 42 साल होने के अवसर पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की स्क्रिप्ट सर्वश्रेष्ठ थी.
इस फिल्म के बाद अमिताभ की पहचान 'एंग्री यंग मैन' के रूप में बन गई थी. उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर फैंस के साथ यह खबर शेयर की. अमिताभ ने ट्वीट किया, "फिल्म 'दीवार' के 42 साल. आज की फिल्मों के सप्ताह भर की तुलना में 100 सप्ताह की ट्रॉफी." T 2512 - 42 YEARS of 'DEEWAR' .. the best screenplay ever !! And 100 weeks trophy, compared to the weeks of today's films .. Times change pic.twitter.com/UfNqltO69W
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 23, 2017
उन्होंने कहा कि फिल्म 'दीवार' दो भाइयों की कहानी है, जो अपने अतीत के कारण दो अलग रास्तों पर चल पड़ते हैं. फिल्म मुंबई की गलियों में उनके संघर्ष की कहानी है. फिल्म में अमिताभ के अलावा शशि कपूर, परवीन बॉबी, नीतू सिंह और निरूपा रॉय मुख्य भूमिकाओं में थी. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
आईपीएल 2026
Source: IOCL






















