Tik Tok पर 'छपाक' लुक का चैलेंज देना दीपिका को पड़ा भारी, जमकर हुईं ट्रोल
दीपिका पादुकोण ने फिल्म छपाक के जरिए टिक टॉक पर अपना डेब्यू किया था. टिक टॉक पर फिल्म छपाक के लुक का चैलेंज देने के बाद सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं.

Chhapaak: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म 'छपाक' के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद भी विवादों से घिरती नजर आ रही हैं. पिछले दिनों उनके जेएनयू जाने के बाद जमकर बवाल हुआ था और इस बात का असर उनकी कमाई पर भी देखा जा रहा है. इस बार दीपिका टिक टॉक पर एक वीडियो बनाकर विवादों में हैं.
दीपिका पादुकोण ने फिल्म छपाक के जरिए टिक टॉक पर अपना डेब्यू किया है और कई वीडियो बनाकर वह अपनी फिल्म का प्रमोशन भी करतीं नजर आईं. लेकिन इस बार एक वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है.
Acid attack Make-up ?? How low it can get ??
Shame on you !! @deepikapadukone pic.twitter.com/gGIM7I1CZR — Srikanth (@srikanthbjp_) 18 जनवरी 2020
दरअसल दीपिका ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपनी तीन फिल्मों के लुक का चैलेंज देती दिखाई दे रही हैं. ये फिल्में थीं, ओम शांति ओम, पीकू और छपाक. छपाक में वह एक एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभा रही हैं और एसिड अटैक सर्वाइवर का लुक का चैलेंज देना दीपिका को भारी पड़ गया.
Acid attack is a joke to you, Deepika Padukone? Shameless Actress.
Good, She is exposed way back pic.twitter.com/7WGJPq7cYG — Troll Indian Politics (@TIP_Pradhanjii) 18 जनवरी 2020
इस वीडियो के शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दीपिका पर जमकर गुस्सा जाहिर किया. यूजर्स ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर कर दीपिका की कड़ी आलोचना की. कई लोगों ने इसे प्रमोशन का गलत तरीका बताया तो कई लोगों ने इसे शर्मनाक ठहराया. कुल मिलाकर दीपिका इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुईं.
ये भी पढ़ें
साइना नेहवाल की बायोपिक में परिणीति चोपड़ा की एक्टिंग को लेकर बोले डायरेक्टर- बेहतरीन अदाकारा हैं शबाना आजमी के ड्राइवर पर दर्ज हुआ केस, रैश ड्राइविंग का आरोपटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















