'मैंने अपनी फीस बताई तो उन्होंने कहा हमें हीरो को...', संदीप रेड्डी से 'स्पिरिट' पर छिड़ी जंग के बीच बोलीं दीपिका पादुकोण
Deepika Padukone : दीपिका पादुकोण का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे स्पिरिट विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. एक्ट्रेस ने इसमें अपनी मोटी फीस मांगने का सारा सच बताया है.य

Deepika Padukone On Spirit Controversy: प्रभास स्टारर और संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित स्पिरिट में पहले दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया था. लेकिन एक्ट्रेस की मोटी फीस की डिमांड से लेकर और शिफ्ट टाइमिंग रस्ट्रिक्शन के चलते वांगा ने उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इन सबके बीच संदीप रेड्डी वांगा और दीपिका पादुकोण के बीच जंग छिड़ गई है और दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रह हैं. वहीं अब एक्ट्रेस की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वे वांगा को एक्सपोज करती नजर आ रही हैं.
दीपिका पादुकोण ने स्पिरिट विवाद पर दिया जवाब
वायरल हो रहे वीडियो में दीपिका पादुकोण स्पिरिट विवाद पर बात करते हुए अपनी फीस और फिल्म पर पूरी बात रखी. जिसके बाद कहा जा रहा है कि दीपिका ने संदीप को करारा जवाब दे दिया है. वायरल वीडियो में दीपिका कहती हैं, “ एक डायरेक्टर ने फिल्म का ऑफर दिया था, क्रिएटिवली मैंने इसे पसंद किया था. जब पैसों की बात की गई तो मैंने कहा ओके मैं इतना चार्ज करूंगी. फिर उन्होंने कहा एक्चुअली हम इतना अफोर्ड नहीं कर सकते हैं. हमें मेल लीड एक्टर को भी लेना है. तो मैंने कहा ओके, फिर टाटा बाय-बाय.
‘उनकी फिल्में इतना अच्छा नहीं कर रही हैं’
दीपिका ने आगे कहा, “ मैं अपना ट्रैक रिकॉर्ड जानती हूं. मैं जानती हूं मेरी क्या वर्थ है. मैं ये भी जानती हूं उनकी फिल्में इतना अच्छा नहीं कर रही हैं जितना मेरी फिल्मों ने अच्छा किया है. इस वायरल वीडियो के बाद लोग कह रहे हैं कि दीपिका ने संदीप रेड्डी वांगा और प्रभास को जवाब दिया है. हालांकि एक्ट्रेस ने किसी का नाम नहीं लिया है. वहीं ये वीडियो कब का है इस बारे में भी जानकारी नहीं मिली है.
#DeepikaPadukone - Recently I liked a movie creatively, I’ve told my charges, the director said they cannot afford it due to hero charges & I said TATA BYEBYE as I know my value,my films make more money than the hero’s#Prabhas#SandeepReddyVanga#Spirit
— Movies Singapore (@MoviesSingapore) May 29, 2025
pic.twitter.com/Yk7ktB0Ohy
दीपिका पादुकोण को किस एक्ट्रेस ने किया है रिप्लेस
बता दें कि दीपिका पादुकोण की जह स्पिरिट में अब संदीप रेड्डी वांगा ने तृप्ति डिमरी को लीड रोल के लिएकास्ट किया है. वहीं फिल्म में दूसरी एक्ट्रेस के रोल के लिए जाह्नवी कपूर को लिए जाने की बात कही जा रही है.
दीपिका पादुकोण की किन डिमांड्स से था संदीप रेड्डी वांगा को इंकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने फिल्म के लिए 20 करोड़ की तगड़ी फीस की डिमांड की थी. वहीं उन्होंने हफ्ते में पांच दिन काम करने की मांग भी रखी थी और साथ ही कहा था कि वे दिन में 8 घंटे की ही शिफ्ट करेंगी. उन्होंने तेलुगु में डायलॉग्स बोलने से भी इंकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें:-Miss World 2025: मिस वर्ल्ड 2025 का ग्रैंड फिनाले आज, कौन होंगे जज, कब और कैसे देख सकते हैं LIVE? जानें- सब यहां
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























