Akshay Kumar Video: Akshay Kumar Video: रकुल प्रीत से साथ अक्षय कुमार ने खेला ऐसा माइंड गेम, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
CuttPutlli: कठपुतली फिल्म स्टार अक्षय कुमार हाल ही में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के साथ ऐसा माइंड गेम खेलते हुए नजर आएं हैं. जिसे देख कर आप भी दंग रह जाएंगे.

Akshay Rakul Video: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कठपुतली (CuttPutlli) की तैयारियों में लगे हुए हैं. कठपुतली अक्षय की इस साल की चौथी फिल्म होगी, जोकि एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. इस बीच हाल ही में अक्षय कुमार ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें वह कठपुतली फिल्म में उनकी को-स्टार रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet) के साथ माइंड गेम खेलते नजर आ रहे हैं.
रकुल के साथ अक्षय ने खेला अनोखा माइंड गेम
दरअसल बीते बुधवार को कठपुतली की फिल्म का पहला गाना साथिया रिलीज हुआ. इस गाने में अक्षय और रकुल की जोड़ी रोमांस करती नजर आई. वहीं फिल्म कठपुतली के ट्रेलर को देखने के बाद ये साफ जाहिर हो गया कि इस फिल्म की कहानी सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री से भरपूर है. जिसमें एक खूनी पुलिस के साथ माइंड गेम खेलता है. इस बीच अक्षय कुमार ने भी रकुल के साथ माइंड गेम खेल दिया है. दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय और रकुल एक साथ साथियां गाने पर मस्ती करते रास्ते पर जा रहे हैं. लेकिन बीच रास्ते में पानी भरने से अक्की रकुल के लिए ईंट के जरिए रास्ता पार कराते दिखेंगे. हालांकि इस दौरान वह रकुल को आधे रास्ते में लटका देते हैं और कहते हैं कि किलर के साथ पावर नहीं, माइंड गेम खेलना चाहिए.
View this post on Instagram
इस दिन रिलीज होगी कठपुतली
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) और रकुल प्रीत सिंह का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. फैन्स अक्की से इस मजेदार वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. वहीं गौर किया जाए अक्षय कुमार की कठपुतली (CuttPutlli) फिल्म की रिलीज डेट के बारे में तो ये फिल्म अगले महीने 2 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. खिलाड़ी कुमार और रकुल प्रीत (Rakul Preet) के अलावा इस फिल्म एक्ट्रेस शरगुन मेहता भी अहम रोल में देखने को मिलेंगीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















