Chhaava Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर बमफाड़ कमाई कर रही ‘छावा’, रिलीज के पांचवें दिन भी छापे खूब नोट, तोड़ा 'शैतान' का रिकॉर्ड
Chhaava Box Office Collection: ‘छावा’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन भी शानदार कलेक्शन किया है और ये अब 200 करोड़ से इंचभर दूर रह गई है.

Chhaava Box Office Collection Day 5: विक्की कौशल की ‘छावा’ सिनेमाघरों में छा गई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बमफाड़ कमाई कर रही है. इस ऐतिहासिक ड्रामा की ओपनिंग जबरदस्त हुई थी और इसके बाद तो इतने ऐसी रफ्तार पकड़ कि रिलीज के चार दिनों में ही अपने बजट से कहीं ज्यादा कलेक्शन कर लिया. अब ये फिल्म मुनाफा बटोरने में जुट गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘छावा’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘छावा’ ने रिलीज के 5वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की शौर्य गाथा पर बेस्ड फिल्म ‘छावा’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस फिल्म की शुरुआत बेहद दमदार हुई थी और फिर ओपनिंग वीकेंड पर तो इसने गदर मचा दिया. अब वीकडेज में भी ‘छावा’ टिकट खिड़की पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. मंडे को छप्परफाड़ कमाई करने के बाद इस फिल्म ने ना केवल अपने 130 करोड़ के बजट की वसूली कर ली बल्कि 10 करोड़ से ज्यादा मुनाफा भी कमा लिया. वहीं मंगलवार को भी ‘छावा’ ने जबरदस्त कलेक्शन किया है. फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें तो
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने पहले दिन 31 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- दूसरे दिन फिल्म की कमाई 37 करोड़ रुपये रही.
- तीसरे दिन ‘छावा’ का कलेक्शन 48.5 करोड़ रुपये रहा.
- चौथे दिन ‘छावा’ ने 24 करोड़ की कमाई की.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को 24.50 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘छावा’ की पांच दिनों की कुल कमाई अब 165 करोड़ रुपये हो गई है.
‘छावा’ ने पांचवें दिन शैतान को दी मात
‘छावा’ रिलीज के पहले दिन से रिकॉर्ड तोड़ रही है. वहीं रिलीज के पांचवें दिन इस फिल्म ने अजय देवगन की शैतान के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को मात दे दी. बता दें कि बॉलीवुड हंगामा के आंकड़ों के मुताबिक शैतान का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 149.49 करोड़ रुपये रहा. वहीं ‘छावा’ ने पांच दिन में 165 करोड़ कमा लिए हैं. .
‘छावा’ 200 करोड़ से रह गई कितनी दूर
लक्ष्मण उटेकर निर्देशित ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन से भी तेज रफ्तार से कमाई कर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के पांच दिनों में 160 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. अब ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर तेजी से बढ़ रही है. दूसरे वीकेंड से पहले ही ‘छावा’ ये माइल स्टोन पार कर लेगी. इसी के साथ छावा विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के लाइफ टाइम कलेक्शन (245.36 करोड़) को पार करने के भी बेहद नजदीक पहुंच जाएगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं.
ये भी पढ़ें:-सिर्फ एक टॉवेल पहन सोफिया अंसारी ने बाथरूम में दिए किलर पोज, तस्वीरें देख फैंस के छूट गए पसीने
Source: IOCL























