Chhaava Box Office Collection Day 14: ‘छावा’ ने 14वें दिन भी मचाया धमाल, 'स्त्री 2', 'जवान'-'दंगल' सहित इन फिल्मों का तोड़ा गुरूर, 400 करोड़ से रह गई इंचभर दूर
Chhaava Box Office Collection : विक्की कौशल की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. हालांकि 14वें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई लेकिन ये 400 करोड़ के आंकड़े से अब बस इंचभर दूर रह गई है.

Chhaava Box Office Collection Day 14: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है. इस ऐतिहासिक ड्रामा का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसी के साथ ‘छावा’ छप्परफाड़ कमाई कर रही है. साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी ‘छावा’ ने अब तक कई नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘छावा’ ने 14वें दिन कितनी की कमाई?
छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की शौर्य गाथा पर बेस्ड ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल का परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है. खासतौर पर लक्ष्मण उतेकर निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है. जिसके चलते वीकेंड ही नहीं वीकडेज में भी फिल्म को खूब दर्शक मिल रहे हैं. नतीजतन ‘छावा’ की कमाई में भी हर दिन कई करोड़ का इजाफा हो रहा है. इस फिल्म ने अपना 130 करोड़ का बजट तो रिलीज के चार दिनों में ही वसूल कर लिया था अब तो ये मोटा मुनाफा कमा रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक
- ‘छावा’ ने 31 करोड़ से ओपनिंग की थी.
- इसने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ रुपयों की कमाई की थी.
- फिर 8वें दिन ‘छावा’ ने 23.5 करोड़ का कलेक्शन किया.
- 9वें दिन फिल्म ने 44 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
- 10वें दिन ‘छावा’ का कलेक्शन 40 करोड़ रुपये रहा था.
- 11वें दिन फिल्म ने 18 करोड़ रुपयों की कमाई की
- 12वें दिन ‘छावा’ का कलेक्शन 18.5 करोड़ रुपये रहा.
- वहीं 13वें दिन ‘छावा’ की कमाई 23 करोड़ रुपये रही.
- अब फिल्म की रिलीज के 14वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 14वें दिन 12 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘छावा’ का 14 दिनों की कुल कलेक्शन अब 398.25 करोड़ रुपये हो गया है.
‘छावा’ ने 14वें दिन भी तोड़ा स्त्री 2, जवान और दंगल सहित इन फिल्मों के रिकॉर्ड
‘छावा’ की कमाई में 14वें दिन पहली बार गिरावट दर्ज की गई है और इसने 15 करोड़ से कम कमाई की है. बावजूद इसके इस फिल्म ने स्त्री 2, दंगल, पठान, गदर 2 और जवान सहित कई फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है और 14वें दिन चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 14वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये फिल्में हैं
- पुष्पा 2 ने 14वें दिन 16.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- पीके ने 14वें दिन 14.05 करोड़ की कमाई की थी.
- बाहुबली 2 के 14वें दिन का कलेक्शन 12.75 करोड़ रुपये था.
- छावा ने 14वें दिन 12 करोड़ कमाए हैं.
- स्त्री 2 ने 14वें दिन 9.75 करोड़ रुपये कमाए थे.
- जवान की 14वें दिन की कमाई 8.6 करोड़ रुपये थी.
- दंगल की 14वें दिन की कमाई 8.57 करोड़ रुपये थी.
- गदर 2 के 14वें दिन का कलेक्शन 8.4 करोड़ रुपये था.
- एनिमल ने 14वें दिन 8.3 करोड़ कमाए थे
- पठान ने 14वें दिन 7.5 करोड़ का कारोबार किया था.
'छावा' 400 करोड़ से रह गई इंचभर दूर
'छावा' बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. हालांकि 14वें दिन फिल्म की कमाई घटी है लेकिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कलेक्शन अब 398.25 करोड़ रुपये हो गया है. इसी के साथ ये फिल्म 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बच इंच भर दूर है. शुक्रवार को फिल्म ये आंकड़ा पार कर साल 2025 की पहली 400 करोड़ फिल्म भी बन जाएगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























