पहले की तरह नहीं जीना चाहते ब्रैड पिट, कहा- बहुत शराब पीने लगा था

लॉस एंजेलिस: अभिनेता ब्रैड पिट का कहना है कि उन्होंने शराब पीनी छोड़ दी है, क्योंकि उन्हें अहसास हो गया है कि वह अत्यधिक शराब पीने लगे थे. पिट की पत्नी एंजेलिना जॉली ने उनसे तलाक का मामला दायर किया है और अपने छह बच्चों की कस्टडी की मांग की है, जिसके कारण वह बेहद तनाव में हैं.
पीपुल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, पिट ने जीक्यू मैगजीन से कहा, "मैं अत्यधिक शराब पीने लगा था. यह एक समस्या बन गई थी और मुझे खुशी है कि अब छह महीने हो गए हैं."
शराब छोड़ने के कारण के बारे में पिट ने कहा कि अब वह, "पहले की तरह नहीं जीना चाहते." पिट ने कहा कि इसलिए अब वह क्रैनबेरी जूस और फिजी ड्रिंक्स पीकर ही संतुष्ट रहते हैं.
पिट ने कहा, "मेरे लिए यह दौर अपनी कमजोरियों और नाकामियों पर गौर करने का समय है." पिट ने साथ ही कहा कि वह जोली के साथ अपने बच्चों की कस्टडी की लड़ाई की खबरें मीडिया में आने के बाद से अपने बच्चों के लिए चिंतित हैं.
Source: IOCL





















