Box Office: दूसरे दिन 'सत्यमेव जयते' की कमाई में भारी गिरावट, जानें कलेक्शन
देशभक्ति की भावना से लबरेज स्वतंत्रा दिवस पर रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' की कमाई में दूसरे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई है.

नई दिल्ली: देशभक्ति की भावना से लबरेज स्वतंत्रा दिवस पर रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपेनिंग की थी. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली है. इस फिल्म के सआथ अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' भी रिलीज हुई है. माना जा रहा था अक्षय से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने पर 'सत्यमेव जयते' की कमाई पर भी असर पड़ सकता है. हालांकि पहले दिन इस फिल्म ने रिकॉर्ड कमाई की.
15 अगस्त को नेशनल हॉलीडे होने का इस फिल्म की पूरा फायदा मिला है जो इस फिल्म की कमाई में भी साफ दिखाई दे रहे है. वहीं दूसरे दिन फिल्म को पचास प्रतिशत से कम ही दर्शक देखने पहुंचे. दूसरे दिन इस फिल्म ने 7.92 करोड़ रुरए का कलेक्शन अपने नाम किया. पहले दिन जहां इस फिल्म ने 20.52 करेड़ रुपए का कमाई अपने नाम की थी ऐसे में दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही फिल्म ने दो दिनों में 28.44 करोड़ रुरए का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है.
#SatyamevaJayate saw a big dip on Day 2... Expected to show an upward trend today [Day 3]... Single screens/mass belt remains strong... Wed 20.52 cr, Thu 7.92 cr. Total: ₹ 28.44 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 17, 2018
इस फिल्म को 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म भ्रष्टाचार के मुद्दे के पर बनाई गई है. फिल्क को मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ अभिनेता मनोज वाजपेयी ने लीड रोल निभाया है. इसके साथ ही अभिनेत्री नेहा शर्मा ही बहन आयशा शर्मा की ये बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है.
फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है जो करप्शन से सख्त नफरत करता है. वीर (जॉन अब्राहम) जो कि एक आर्टिस्ट है लेकिन वो एक सीरियल किलर भी है. वो एक-एक कर करप्ट पुलिस अधिकारियों को जलाकर मार देता है. उसका मानना है कि जो भी पुलिस अधिकारी वर्दी पहनकर रिश्वत लेता है उसे इस वर्दी को पहनने के साथ- साथ जीने का भी अधिकार नहीं है. वहीं, जहां वीर एक शातिर किलर है तो वहीं डीसीपी शिवांश (मनोज वाजपेयी) एक हद से ज्यादा ईमानदार और समझदार पुलिस अफसर है. इस केस को सुलझाने का जिम्मा शिवांश को दिया जाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















