ये हैं नाना पाटेकर की फिल्म 'क्रांतिवीर' के मशहूर डायलॉग्स
नाना पाटेकर की फिल्म 'क्रांतिवीर' साल 1994 में रिलीज हुई. ये फिल्म उस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म रही थी.

नाना पाटेकर की फिल्म 'क्रांतिवीर' साल 1994 में रिलीज हुई. ये फिल्म उस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म रही थी. इस फिल्म में नाना पाटेकर के अलावा अतुल अग्निहोत्री, ममता कुलकर्णी, परेश रावल और डिंपल कपाड़िया जैसे कलाकारों ने भी बड़ी खूबसूरती से अपना किरदार निभाया था.. फिल्म 'क्रांतिवीर' से नाना ने खूब वाह वाही लूटी. इस फिल्क के दमदार डायलॉग आज भी दर्शकों की ज़ुबान पर रहते हैं. इस फिल्म में सबसे ज्यादा नाना पाटेकर के डायलॉग्स मशहूर हुए. तो चलिए आज की इस स्टोरी में हम आपको फिल्म 'क्रांतिवीर के मशहूर डायलॉग्स की याद दिलाते हैं.

नाना पाटेकर- ऊपर वाला जब ऊपर से देखता होगा तो उसे भी शरम आती होगी, सोचता होगा मैंने सबसे खूबसूरत चीज बनाई थी, इंसान, सब कीड़े बन गए..

डैनी डेन्जोंगपा- हम तुझे ऐसे जलाएंगे, तेरे चाहने वालो को गंगा में बहाने के लिए तेरी राख भी नसीब नहीं होगी.

नाना पाटेकर- बता इसमें से मुसलमान का खून कौन सा और हिन्दू का कौनसा, बता.

डिंपल कपाड़िया- इंसाफ ना ही मांगने से मिलता है और ना छीनने से, इंसाफ तो बिकता है, सिर्फ बिकता है.

नाना पाटेकर- आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























