एक्सप्लोरर
धर्मेंद्र और सनी के साथ काम करके खुश हैं बॉबी, कहा- भाई और पिता ने बेहतरीन काम किया
फिल्म की पहली फ्रेंचाइजी साल 2011 में रिलीज हुई थी जबकि इसका सीक्वल 2013 में रिलीज हुआ था और अब इसका तीसरा सीक्वल 2018 में रिलीज हो रहा है.

(तस्वीर: ट्विटर)
नई दिल्ली: अभिनेता बॉबी देओल का कहना है कि 'यमला पगला दीवाना फिर से' में उनके भाई सनी देओल और पिता धर्मेंद्र ने बेहतरीन काम किया है. फिल्म के बारे में बॉबी ने बताया, "यमला पगला दीवाना फिर से' कुछ ऐसा है, जिसे लेकर मैं उत्साहित हूं. मैंने डैड और भाई के साथ दोबारा काम किया, यह मजेदार फिल्म होगी. यह पूरी तरह से हास्य आधारित फिल्म नहीं है. मैंने इसका हिस्सा बनने का आनंद लिया. फिल्म में मेरे पिता और भाई अद्भुत हैं." फिल्म की पहली फ्रेंचाइजी साल 2011 में रिलीज हुई थी जबकि इसका सीक्वल 2013 में रिलीज हुआ था और अब इसका तीसरा सीक्वल 2018 में रिलीज हो रहा है. 'यमला पगला दीवाना फिर से' 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं बॉबी की बात करें तो वह फिल्म ‘रेस 3’ में लंबे समय के बाद बड़े परदे पर एक्शन अवतार में दिखे हैं. उन्होंने फिल्म के लिए अपनी बॉडी पर खास ध्यान दिया. ‘रेस 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया. 'रेस 3' में बॉबी देओल, सलमान खान, जैक्लीन फर्नांडीज़, अनिल कपूर, डेज़ी शाह और साकिब सलीम जैसे सितारों के साथ नज़र आए थे. उनकी इस फिल्म का निर्देशन मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डी सूज़ा ने किया था. यहां देखें फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' का टीज़र...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र
Source: IOCL























