TEASER: रिलीज हुआ मार्वल की 'BLACK WIDOW' का एक्शन से भरपूर टीजर, यहां देखिए
हॉलीवुड सुपरस्टार स्कार्लेट जोहानसन की आने वाली फिल्म 'BLACK WIDOW' का टीजर रिलीज कर दिया गया है

BLACK WIDOW: हॉलीवुड सुपरस्टार स्कार्लेट जोहानसन की आने वाली फिल्म 'BLACK WIDOW' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के टीजर में जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है. टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. ' भारत में छह भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.
मार्वल के फैंस कापी समय से इसका इंतजार कर रहे थे. माना रहा है कि ये फिल्म सुपहिट फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' से भी बड़ी हिट साबित हो सकती है. इसका कारण ये है फैंस इस फिल्म का सालों से इंतजार कर रहे थे.
आपको बता दें कि ये फिल्म अमेरिका में रिलीज होने से एक दिन पहले 30 अप्रैल, 2020 को भारत में रिलीज होगी. यहां देखिए एक्शन से भरपूर इस फिल्म का टीजर ट्रेलर.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















