Bhool Bhulaiyaa 3 Release Live Updates Highlights: 'सिंघम अगेन' की महंगी टिकटों का 'भूल भुलैया 3' को मिला फायदा, पहले हाफ शो में ही कर डाला बंपर कलेक्शन
Bhool Bhulaiyaa 3 Release Live Updates Highlights: कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट को जानने के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.

Background
Bhool Bhulaiyaa 3 Release Live Updates Highlights: दिवाली के मौके पर कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ आज, 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ के साथ क्लैश करना पड़ा है. बावजूद इसके ‘भूल भुलैया 3’ का काफी बज देखा जा रहा है.फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही इस हॉरर कॉमेडी का क्रेज बढ़ा दिया था. ऐसे में ‘भूल भुलैया 3’ को रिलीज के पहले दिन दर्शकों से भरपूर प्यार मिलने की उम्मीद है.
‘भूल भुलैया 3’ ने एडवांस बुकिंग में कितनी कर ली कमाई?
‘भूल भुलैया 3’ ने एडवांस बुकिंग में भी शानदार कारोबार किया है. बता दें कि सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबित अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित, हॉरर-कॉमेडी ने पूरे देश में रिलीज के पहले दिन के लिए 9901 शो के लिए 55 लाख से ज्यादा टिकट बेचे, जिससे फिल्म ने एडवांस बुकिंग में लगभग 17.12 करोड़ रुपये ब्लॉक सीटों के बिना और रुपये ब्लॉक सीटों के साथ 19.22 करोड़ की कमाई कर ली है.
ये एडवांस बुकिंग इस साल किसी हिंदी फिल्म की सबसे ज्यादा प्री-सेल्स नंबर्स में से एक है. भूल भुलैया 3, को भारत में लगभग 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है. इसे आज स्पॉट बुकिंग से बड़ा बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि यह दिवाली के बाद की छुट्टी है और दर्शकों को सिनेमाघरों में आकर्षित करने का सबसे अच्छा दिन हैय
पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का मिलेगा ‘भूल भुलैया 3’ को फायदा?
फिल्म की टीम ने ‘भूल भुलैया 3’ का खूब प्रमोशन भी किया है. फिल्म में रूह बाबा का किरदार निभा रहे कार्तिक और अपने आइकॉनिक किरदार मंजुलिका को फिल्म में फिर से दोहराने वाली विद्या बालन ने मार्केटिंग के दौरान अपनी अनोखी केमिस्ट्री से दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया. कलाकारों और फिल्म की कहानी के बारे में कुछ बातें पहले ही दर्शकों के मन में घर कर चुकी हैं. अब पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते ये फिल्म पहले दिन अच्छा कारोबार कर सकती है.
'भूल भुलैया 3' 30-35 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ओपनिंग कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो 'सिंघम अगेन' जैसी दिग्गज फिल्म के साथ क्लैश करने वाली इस फिल्म के लिए ये एक बड़ा नंबर साबित होगा. अगर सुबह के शो को अच्छा रिव्यू मिलता है, तो दिन के अंत तक टिकट खिड़की पर फिल्म को और भी ज्यादा कमाई कर सकती है. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ कैसा परफॉर्म कर पाती है.
ये भी पढ़ें-Diwali 2024: शिल्पा शेट्टी ने फैमिली के साथ सेलिब्रेट की दिवाली, लाल साड़ी में लगी बेहद खूबसूरत
Bhool Bhulaiyaa 3 Release Live Updates: उम्मीदों पर खरी उतरी 'भूल भुलैया 3', पहले दिन बटोरे इतने करोड़
सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने रात 10:50 बजे तक 35.50 करोड़ कमाकर दिखा दिया है कि फिल्म आने वाले दिनों में बड़ा कलेक्शन कर सकती है.
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना था कि फिल्म 30 करोड़ के आसपास कमाएगी. और फिल्म ने इससे भी ज्यादा कमाई करके अपनी रफ्तार दिखा दी है.
Bhool Bhulaiyaa 3 Release Live Updates: कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' ने अभी तक कमा डाले 30 करोड़
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने अभी तक 29.73 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये डेटा सैक्निल्क पर अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक है. बता दें कि सिंघम अगेन इस मामले में कार्तिक की फिल्म से आगे चल रही है. अजय देवगन की फिल्म ने अभी तक 37.44 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं.
Source: IOCL























