Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office: 11वें दिन भी बरकरार रहा कार्तिक-कियारा का जादू, एक दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये
Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office: 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और 11वें दिन का कलेक्शन भी शानदार रहा.

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office: पिछले एक महीने से बॉलीवुड में लगातार फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट बढ़ रही थी, लेकिन ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) ने ताबड़तोड़ कमाई कर अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की ‘वॉन्टेड’, ‘जय हो’, ‘रेडी’ जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है, जो बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई के क्लब में शामिल हैं.
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया’ 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 14.11 करोड़ रुपये के साथ ग्रैंड ओपनिंग की थी और फिल्म के रिलीज के 11वें दिन इसका आंकड़ा 100 करोड़ पार हो गया है. सोमवार यानी 30 मई 2022 को फिल्म ने 5.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि रविवार यानी 29 मई को ये आंकड़ा 12.77 करोड़ रुपये था. अभी तक, इस फिल्म ने कुल 125 करोड़ रुपये तक की कमाई की है और माना जा रहा है कि, ये आंकड़ा 150 करोड़ रुपये तक जाएगा.
#BhoolBhulaiyaa2 is proving all calculations and estimations wrong... The [second] Mon numbers are an eye-opener... Crosses ₹ 125 cr, marches towards ₹ 150 cr... [Week 2] Fri 6.52 cr, Sat 11.35 cr, Sun 12.77 cr, Mon 5.55 cr. Total: ₹ 128.24 cr. #India biz. pic.twitter.com/4DCBtrDSIA
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 31, 2022
वहीं, एक और जहां ‘भूल भुलैया 2’ ताबड़तोड़ कमाई कर रहा है, वहीं बॉलीवुड के दिग्गज सितारों कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्में ‘धाकड़’ (Dhaakad) और ‘अनेक’ (Anek) के शोज कैंसिल हो रहे हैं. 90 से 100 करोड़ रुपये की लागत से बनी ‘धाकड़’ ने अभी तक सिर्फ 8.53 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि ‘अनेक’ ने अभी तक 6.50 करोड़ रुपये कमाए हैं.
बात करें ‘भूल भुलैया’ स्टार कास्ट की तो, कियारा और कार्तिक के अलावा तब्बू, राजपाल यादव, अंगद बेदी, परेश रावल, असरानी, मनोज जोशी, संजय मिश्रा जैसे दिग्गज कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें
Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद बोलीं अर्शी खान, 'सुरक्षा बड़ा मुद्दा है मुझे भी स्टेज पर ..'
Moose Wala की मौत पर दुख जताने वाली Pakistani सिंगर को क्यों बताना पड़ा अपना धर्म? जानिए पूरा मामला
Source: IOCL






















