Watch : भोजपुरी की इस हसीन बला ने किया Katrina Kaif को कॉपी, चिकनी चमेली बन लूट बैठीं महफ़िल
Dance Video: नम्रता मल्ला को भोजपुरी जगत की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) कहा जाए तो गलत नहीं होगा. वही लंबा कद, वही नूरानी सूरत, और डांस तो है ही माशाल्लाह.

Namrata Malla Dance Video Going Viral On Internet: भोजपुरी जगत में रातोंरात एक नाम खूब मशहूर हुआ था और वो नाम था भोजपुरी अदाकारा नम्रता मल्ला (Namrata Malla) का . नम्रता मल्ला जितनी हसीन अदाकारा हैं उतनी ही हसीन बेली डांसर भी हैं. उनकी डांस मूव्स देखते ही फैंस का दिल पिघल जाता है. हाल ही में नम्रता मल्ला ने अपनी एक डांस वीडियो फैंस के बीच शेयर की है जिसमें वह बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के सॉन्ग चिकनी चमेली पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देती नजर आईं हैं. अगर नम्रता मल्ला को भोजपुरी जगत की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) कहा जाए तो गलत नहीं होगा. वही लंबा कद, वही नूरानी सूरत, और डांस तो है ही माशाल्लाह.
जब से नम्रता ने कैटरीना कैफ के गाने चिकनी चमेली पर कमर मटकाई है तभी से उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है. सेक्सी अंदाज में नम्रता मल्ला ने अपना आउटफिट भी शानदार चूज किया है.
View this post on Instagram
नम्रता मल्ला ने वाइट धोती के साथ गोल्डन ब्लाउज कैरी किया हुआ है. हूप इयरिंग के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है. नम्रता मल्ला ने इस वीडियो में कैटरीना कैफ के स्टेप्स को हुबहू कॉपी किया है. शानदार डांसर बन नम्रता मल्ला ने सबकी निगाहें अपनी ओर मोड़ ली हैं. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - चिकनी चमेली इस बैक...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















