एक्सप्लोरर
'ये है इंडिया' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे बाबा रामदेव
रामदेव ने एक बयान में कहा, "एक ऐसा देश जहां करोड़ों की आबादी है, एक ऐसा देश जहां वेदों की खोज हुई, उस देश के बारे में दुनिया भर के कुछ लोगों की गलत धारणा है. भारत सपेरों का देश नहीं रहा, अब यह उन्नत है."

मुंबई : योग गुरु बाबा रामदेव आगामी फिल्म 'ये है इंडिया' के प्रमोशन के लिए मैदान में उतरे हैं. वह इस फिल्म के गीत 'सइयां सइयां' में दिखेंगे. लोम हर्ष द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में गेवी चाहल और डियाना उप्पल प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
रामदेव ने एक बयान में कहा, "एक ऐसा देश जहां करोड़ों की आबादी है, एक ऐसा देश जहां वेदों की खोज हुई, उस देश के बारे में दुनिया भर के कुछ लोगों की गलत धारणा है. भारत सपेरों का देश नहीं रहा, अब यह उन्नत है." उन्होंने कहा, "भारत में पूरी दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता है. फिल्म 'ये है इंडिया' में भारत की बदली हुई तस्वीर दिखाई गई है. मैंने बहुत सोचने के बाद फिल्म का मजबूती से समर्थन करने का निर्णय लिया और मुझे उम्मीद है कि देश का हर नागरिक इस फिल्म को समर्थन देगा." हर्ष ने कहा, "मैं बाबाजी का आभारी हूं, जिन्होंने फिल्म को अपना पूरा समर्थन दिया. हमारी फिल्म के लिए इससे बेहतर समर्थक नहीं हो सकता था." यह फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होगी. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























