एक्सप्लोरर
आज़मा पर चढ़ा मैरिड मैन के प्यार का खुमार, प्रिंस नरूला से शेरो शायरी में किया इजहार
आजमा मुनव्वर के सामने कहती दिखीं हैं कि मैरिड मैन का चार्म ही कुछ अलग होता है.

प्रिंस नरूला, लॉक अप
कंगना का लॉक अप एक दिलचस्प मोड़ लेता नजर आ रहा है. इन दिनों कंगना के लॉकअप में मैरिड मैन का चार्म देखने को मिल रहा है. जेल में कंगना की हसीनाएं शादीशुदा मर्दों पर दिल लुटाती दिख रही हैं. जहां पहले अंजलि अरोड़ा और साइशा शिंदे मुनव्वर फारुकी पर दिल हारती नजर आ रही थीं, तो वहीं इन दिनों जो आजमा प्रिंस नरूला के पीछे हाथ धोकर पड़ी थीं, उन्हें नोरा फतेही का बार-बार ताना दे रही थीं, वही आजमा अब प्रिंस नरूला से प्यार का इजहार करती दिखी हैं. आजमा प्रिंस के प्यार में पागल हो गईं हैं. हाल ही में आजमा मुनव्वर के सामने कहती दिखीं हैं कि मैरिड मैन का चार्म ही कुछ अलग होता है.
ऑल्ट बालाजी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर प्रिंस नरूला और आजमा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें यह दोनों ब्लश करते नजर आ रहे हैं. प्रिंस नरूला आजमा को बच्ची समझ रहे हैं, तो वही आजमा प्रिंस को अपना क्रश बता रही हैं. वीडियो में आजमा को बोलता हुआ देखा जा सकता है कि प्रिंस नरूला उन्हें बहुत ज्यादा हैंडसम लग रहे हैं. आजमा कहती हैं - वो मेरा क्रश बन गया है. इसी के साथ आजमा ने यह भी बताया है कि पहले इन्हें अच्छे नहीं लगते थे लेकिन अब काफी अच्छे लगने लगे हैं.
View this post on Instagram
इस बीच मुनव्वर आजमा को याद दिलाते हैं कि प्रिंस शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम युविका चौधरी है. लेकिन आजमा कहां किसी की सुनने वाली है, आजमा कहती हैं कि - मैरिड मैन के अंदर एक अलग टाइप का चार्म होता है. लगता है आजमा जेल की क्वीन की बातों पर कुछ ज्यादा ही गौर करती हैं. केवल मुनव्वर ही नहीं आजमा ने तो प्रिंस से भी कह डाला है - सुनो ना प्रिंस, मेरी अजीब सी बंदिश है आपकी मोहब्बत की, ना आपने कभी कैद किया ना मैं कभी आजाद हो पाई. आजमा की शायरी का रिप्लाई देते हुए प्रिंस कहते हैं कि - तुम बहुत प्रिटी हो.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















