रणबीर कपूर ने दिया देब मुखर्जी की अर्थी को कंधा, अंतिम दर्शन करने पहुंचे ये सितारे
Deb Mukherjee Funeral: 'ब्रह्मास्त्र' डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता और काजोल के चाचा देब मुखर्जी का निधन हो गया है. ऐसे में फिल्मी सितारे उनके अंतिम दर्शन करने के लिए अयान के घर पहुंच रहे हैं.

Deb Mukherjee Funeral: बॉलीवुड डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता और काजोल के चाचा देब मुखर्जी का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था. आज सुबह सोते हुए ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया जिसके बाद अब उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. ऐसे में देब के रिश्तेदार और फिल्मी सितारे उनके अंतिम दर्शन करने के लिए अयान मुखर्जी के घर पहुंच रहे हैं.
चाचा देब मुखर्जी के निधन की खबर सुनते ही एक्ट्रेस काजोल भाई अयान के घर पहुंचीं. इस दौरान एक्ट्रेस को व्हाइट सूट और आखों पर चश्मा लगाए देखा गया. एक्ट्रेस के साथ उनके बेटा युग भी दिखाई दिया. बता दें कि काजोल अपने चाचा देब के काफी करीब थीं.
View this post on Instagram
अयान के घर पहुंचे आलिया-रणबीर
आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने अलीबाग गई हुई थीं. अयान मुखर्जी के पिता के निधन की खबर मिलते ही कपल उनके घर हिम्मत बंधाने पहुंचा. इस दौरान आलिया को व्हाइट सूट के साथ ब्लैक सनग्लासेस पहने देखा गया.


रणबीर ने दिया अर्थी को कंधा
बता दें कि रणबीर-आलिया अयान के करीबी दोस्त हैं. इस दौरान ने देब मुखर्जी की अर्थी को कंधा भी दिया. इसकी तस्वीरें सामने आई हैं.

जया बच्चन ने काजोल को लगाया गले
जया बच्चन भी इस मुश्किल घड़ी में अयान के घर के बाहर नजर आईं. उन्होंने कार से उतरते ही काजल को गले लगा लिया और एक्ट्रेस से हमदर्दी करती नजर आईं.

अनिल कपूर भी अयान मुखर्जी के घर पहुंचे. इस दौरान वे ब्लैक शर्ट और पैंट पहने दिखाई दिए.


करण जौहर और आशुतोष गोविरकर भी पहुंचे
फिल्म मेकर करण जौहर और आशुतोष गोवारिकर भी देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में पहुंचे. वहीं सिंगर शान मुखर्जी भी इस दौरान उनके घर के बार दिखाई दिए. इसके अलावा फिल्म मेकर किरण राव भी नजर आई.
ये भी पढ़ें: Holi 2025: साड़ी पहनी, फिर जमकर किया डांस...चहल से तलाक के बाद धनश्री ने धूमधाम से मनाई होली
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























