टेस्ट मैच की रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट के बाद प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट-अनुष्का, वीडियो वायरल
Virat-Anushka Video: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए जाते रहते हैं. टेस्ट मैच की रिटायरमेंट के बाद अनुष्का और विराट एक बार फिर वृंदावन पहुंचे हैं.

Anushka Sharma-Virat Kohli Video: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पावर कपल्स में से एक हैं. विराट ने सोमवार को अपने टेस्ट मैच से रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट की थी. अब मंगलवार को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली प्रेमानंद महाराज की चरण में वृंदावन पहुंच गए हैं. ये कपल श्री हित राधा केली कुंज आश्रम में साढ़े तीन घंटे से ज्यादा देर तक वहां रुके. इस दौरान अनुष्का और विराट ने प्रेमानंद महाराज से आध्यात्मिक चर्चा की. उनकी वृंदावन से वीडियो सामने आया है.
ये पहली बार नहीं है जब विराट और अनुष्का प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए आए हो. इससे पहले भी ये कपल अपने बच्चों के साथ आशीर्वाद लेने के लिए आए थे. विराट और अनुष्का की प्रेमानंद महाराज से बात करते हुए पहले वीडियो वायरल हुआ था.
#WATCH | #ViratKohli and Anushka Sharma arrive at Uttar Pradesh's Vrindavan pic.twitter.com/u6rI5EGLMn
— ANI (@ANI) May 13, 2025
सबसे पहले विराट कोहली 2023 में प्रेमानंद महाराज से मिले थे. उसके बाद वो और अनुष्का इसी साल जनवरी में आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. अब ये कपल तीसरी बार मिलने के लिए आया है.
अनुष्का शर्मा ने किया था पोस्ट
बता दें विराट कोहली के रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट के बाद अनुष्का शर्मा ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने विराट के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था- वो रिकॉर्ड और मील के पत्थर के बारे में बात करेंगे - लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वो स्ट्रगल जो किसी ने नहीं देखा, और वो अटूट प्यार जो आपने खेल के इस फॉर्मेट को दिया. मुझे पता है कि इन सबने आपसे आपका कितना कुछ छीन लिया. हर टेस्ट सीरीज के बाद, आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे - और आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना एक प्रिव्लेज रहा है.
उन्होंने आगे लिखा-मैंने हमेशा इमेजिन किया था कि आप सफेद कपड़ों में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे - लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की बात सुनी है, और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि माई लव, आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी होने की वजह से इस एक्ट्रेस ने झेली बेइज्जती, रो-रोकर बताई थी आपबीती
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























