एक दिन के लिए Shah Rukh Khan बन गईं तो क्या करेंगी Anushka Sharma? एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब, कहा- 'इनके बर्थडे पर उठकर मैं...'
Anushka Sharma On Shah Rukh Khan: शाहरुख खान के फैंस तो फैंस, उनके को-स्टार्स तक उनकी जैसी जिंदगी जीने की ख्वाहिश करते हैं. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी किंग खान के स्टारडम की बहुत बड़ी फैन हैं.

Anushka Sharma On Shah Rukh Khan: शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान और बादशाह जैसे नामों से बुलाया जाता है. उनकी एक्टिंग, उनका डांस और उनके नेचर की दुनिया दीवानी है. उनकी इन्हीं अदाओं के चलते दुनियाभर में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि न सिर्फ आम लोग किंग खान के फैन हैं बल्कि बी-टाउन के अनगिन सितारें उन्हें दिलों जान से चाहते हैं?
शाहरुख खान के फैंस तो फैंस, उनके को-स्टार्स तक उनकी जैसी जिंदगी जीने की ख्वाहिश करते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. वे शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं और इसके साथ ही वे किंग खान के स्टारडम की बहुत बड़ी फैन हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने टीवी शो यारों की बारात में किया था.
View this post on Instagram
एक दिन के लिए बनीं शाहरुख तो ये करेंगी अनुष्का
दरअसल एक बार साजिद ने अपने शो 'यारों की बारात' में अनुष्का शर्मा से पूछा कि अगर उन्हें एक दिन के लिए शाहरुख खान बनने का मौका मिले तो वे क्या करेंगी. इस दौरान शाहरुख खान भी शो पर मौजूद थे और तब एक्ट्रेस ने जवाब में कहा कि वे उनके बर्थडे पर उठकर मन्नत की बाल्कनी में जाएंगी और फैंस से मिलेंगी. अनुष्का ने कहा, 'मैं इनके जन्मदिन पर उठ जाऊंगी और मन्नत के पीछे जाकर, जहां लोग खड़े होंगे, वहीं जाकर चीखूंगी कि हे, व्हाट्स अप.'
शाहरुख के स्टारडम की फैन हैं एक्ट्रेस!
इस शो के दौरान ही अनुष्का शर्मा आगे खुलासा करती हैं कि किस तरह शूटिंग के दौरान दूर-दूर से शाहरुख खान के फैंस उन्हें देखने के लिए आते हैं. अनुष्का कहती हैं- 'इनकी स्टारडम ही कुछ अलग है. आप लोगों को पता नहीं होगा, लेकिन कुछ औरतें हैं जो जर्मनी से हैं और ये जहां पर भी शूटिंग करते हैं वे आती हैं और बस सेट पर बैठी रहती हैं. ऐसा नहीं है कि वे इनसे कुछ मांगती हैं, ऑटोग्राफ लेती हैं या फोटोग्राफ लेती हैं या इनसे बात करती हैं. वे चुपचाप बैठकर बस इन्हें देखती हैं.'
ये भी पढ़ें: Gadar 2 Lifetime Collection: बॉक्स ऑफिस पर नेट कितना कमा पाई Sunny Deol की Gadar 2? जानिए लाइफटाइम कलेक्शन
Source: IOCL























