Chakda Xpress: Anushka Sharma ने शुरू की ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग, तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के किरदार में दिखेंगी एक्ट्रेस
Anushka Sharma Chakda Xpress: अनुष्का शर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग शुरू कर दी है. महीनों की ट्रेनिंग और मेहनत के बाद अनुष्का फिल्म की शूट के लिए सेट पर पहुंची.

Anushka Sharma Shoot Begins Chakda Xpress: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के फैंस के लिए खुशखबरी है कि वह फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ (Chakda Xpress) के साथ जल्द ही पर्दे पर नजर आने वाली हैं. आखिरी बार अनुष्का फिल्म ‘जीरो’ में नजर आई थी. बेटी वामिका के जन्म के बाद अनुष्का लंबे समय बाद चकदा एक्सप्रेस के साथ कमबैक कर रही हैं. चकदा एक्सप्रेस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें अनुष्का फास्ट महिला बॉलर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) के किरादर में नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने शूटिंग को लेकर सोशल मीडिया पर नया अपडेट दिया है.
अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें सेट और वैनिटी वैन दिखाई दे रही है. वैन पर ‘झूलन’ लिखा हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने एक डिजिटल क्लैपबोर्ड की भी तस्वीर और कुछ बॉल्स की भी तस्वीरें शेयर की है. उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि, ‘वहां जहां मैं हूं.’
View this post on Instagram
हालांकि फिल्म की शूटिंग शुरू करने के पहले से ही अनुष्का ने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी. चकदा एक्सप्रेस में अनुष्का भारत की तेज गेंदबाद झूलन गोस्वामी के किरदार में दिखाई देंगी. फिल्म में झूलन के प्रेरणादायक यात्रा और संघर्ष को दिखाया जाएगा. झूलन गोस्वामी के किरदार में ढलने के लिए अनुष्का ने खूब मेहनत की है. उन्होंने क्रिकेट की घंटों ट्रेनिंग की.
रिपोर्ट्स की माने तो, फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग इंडिया और इंग्लैंड में की जाएगी. जल्द ही अनुष्का 30 दिनों की शूटिंग के लिए इंग्लैंड भी जाएंगी. अनुष्का ने कुछ समय पहले ‘चकदा एक्सप्रेस’ का एक टीजर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी थी. साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में पूर्व भारतीय कैप्टन, फास्ट बॉलर और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाली झूलन गोस्वामी के बारे में दिल छू लेने वाली बातें भी लिखी थी.
चकदा एक्सप्रेस अनुष्का के साथ ही फैंस के लिए भी खास फिल्म है. क्योंकि इसके जरिए अनुष्का लंबे समय बाद फिल्म में दिखाई देंगी. वह आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई जीरो में नजर आई थी, जोकि बुरी तरह फ्लॉप हो गई. साथ ही बेटी वामिका के जन्म के बाद भी अनुष्का की ये पहली फिल्म है. चकदा एक्सप्रेस कब तक रिलीज की जाएगी फिलहाल इसके रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Maldives से लौटते ही कोकिलाबेन हॉस्पिटल पहुंचे विराट-अनुष्का शर्मा, कैमरा देख एक्ट्रेस ने दिया ये रिएक्शन!
Source: IOCL























