Gandhi Jayanti पर अनन्या पांडे ने शुरू की 'स्वच्छ सोशल मीडिया' मुहिम
आज पूरा देश गांधी जयंती के मौके पर लोग देश को स्वच्छ बनाने की बात कर रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया को साफ करने की मुहिम शुरू की है.

आज पूरा देश गांधी जयंती के मौके पर लोग देश को स्वच्छ बनाने की बात कर रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया को साफ करने की मुहिम शुरू की है. अनन्या पांडे बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर फैली नकारात्मकता को लेकर काम कर रही हैं.
अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर सकारात्मकता फैलाने के संकल्प के साथ अपनी डिजिटल सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पहल 'सो पॉजिटिव' के साथ 'स्वच्छ सोशल मीडिया' नामक एक नया अभियान शुरू किया है जो सोशल मीडिया बुलिंग रोकने को लेकर उठाया है.
अनन्या ने अपने फैंस से भी खासतौर पर इससे जुड़ने की अपील की है. दिलचस्प बात यह है कि 'स्वच्छ भारत अभियान' को आज 5 साल पूरे हो गए हैं, जिसे गांधी जयंती पर शुरू किया गया था और आज ही के दिन अनन्या पांडे ने 'सो पॉजिटिव' पहल को आगे बढ़ाया है.
वीडियो शेयर करते हुए अनन्या पांडे ने लिखा, “हम सभी को यह बदलाव लाने की जरूरत है जो हम अपने आसपास देखना चाहते हैं आज, मैंने प्रतिज्ञा ली है कि मैं किसी को चोट पहुंचाने के इरादे से सोशल मीडिया पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करूंगी अगर आपको भी लगता है कि हमें अपने सामाजिक परिवेश को साफ-सुथरा और अधिक सकारात्मक बनाने की आवश्यकता है, तो कृपया #SwachhSocialMedia के लिए यह कदम उठाएं #SoPositive @sopositivedsr"
आपको बता दें कि अनन्या पांडे सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. कई बार सोशल मीडिया पर यूजर्सर के इस प्रकार के रिएक्शन लोगों को नकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























