एक्सप्लोरर
आलिया भट्ट को इंडस्ट्री में फॉलो करना चाहती हैं अनन्या, बताया अपना रोल मॉडल
अनन्या पांडे ने आलिया भट्ट को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि वह एक दिन उनकी तरह ही एक बेहतरीन अदाकारा बनना चाहेंगी.

फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज कर रहीं अनन्या पांडे ने आलिया भट्ट को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि वह एक दिन उनकी तरह ही एक बेहतरीन अदाकारा बनना चाहेंगी. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर‘ से 2012 में आलिया भट्ट ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म उसका ही सीक्वल है. अनन्या ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मैं आलिया की बड़ी प्रशंसक हूं. वह हमेशा मेरी आदर्श रही हैं. जब उन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर‘ की थी...वह एक दम नई थी और लोगों ने उन्हें समय के साथ निखरते देखा है.’’
अनन्या अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं. फिल्म में वह श्रेया का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म में उनके अलावा टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है. यह इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. अनन्या इसके बाद 1978 में आई फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के रीमेक में नजर आएंगी. इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर नजर आएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























