सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ ऐसा है अनन्या पांडे का रिश्ता, प्यार से एक्टर का ये रखा है निक नेम
गहराइयां के बाद अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी एक बार फिर साथ में नजर आने वाली है. वह खो गए हम कहां में काम कर रहे हैं.
सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे साथ में एक बार काम करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म गहराइयां हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी और अब एक बार फिर साथ में काम कर रहे हैं. सिद्धांत और अनन्या जोया अख्तर की फिल्म खो गए हम कहां में नजर आने वाले हैं. दोनों ने अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. अनन्या ने हाल ही में फिल्म के सेट से मस्ती करते हुए तस्वीर शेयर की थी. अनन्या ने एक इंटरव्यू में सिद्धांत के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की है.
ईटाइम्स से खास बातचीत में अनन्या पांड ने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ काम के अनुभव के बारे में बताया है. अनन्या ने सिद्धांत का निक नेम भी रखा हुआ है. अनन्या ने कहा किमैं और सिड बहुत अच्छे दोस्त हैं. मैं हम दोनों को टॉम एंड जैरी कहती हूं क्योंकि हम दोनों बहुत लड़ते हैं लेकिन हम एक-दूसरे से बहुत प्यार भी करते हैं. वो एक शानदार एक्टर हैं. मैं उसने बहुत सारी चीजें सीख सकती हूं.
इस वजह से अच्छी है केमिस्ट्री
अनन्या ने आगे बताया कि हम दोनों अच्छे दोस्त हैं जिससे हमे सीन्स में केमिस्ट्री में मदद मिलती है. मैं उनके साथ एक और फिल्म कर रही हूं.
अनन्या इन दिनों सिद्धांत और आदर्श गौरव के साथ खो गए हम कहां की शूटिंग कर रही हैं. हाल ही में फनी फेस बनाते हुए अनन्या ने अपने को-स्टार के साथ फोटो शेयर की थी. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि सभी सेट पर ढेर सारी मस्ती करते हैं.
गहराइयां की बात करें तो अनन्या और सिद्धांत के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और धैर्य कारवा अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं. अनन्या की एक्टिंग की भी काफी तारीफ की गई है.
ये भी पढ़ें: 'द कश्मीर फाइल्स' पर देशभर में विवादों के बीच एक्टर आमिर खान का फिल्म पर आया रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए दीपिका पादुकोण करती हैं ये काम, एक्ट्रेस ने खुद किया इस सीक्रेट का खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















