इंस्टाग्राम ठीक से नहीं चला पाते बिग बी, फोटो शेयर में करनी उठानी पड़ी मशक्कत, खुद बताया- चौथी बार में मिली कामयाबी
दिग्गज बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर चार तस्वीरें शेयर कीं. हालांकि, वह एक ही तस्वीर शेयर करना चाहते थे लेकिन ऐसा करने में उन्हें दिक्कत आ रही थी. उन्होंने अपने फैंस को भी इस बारे में जानकारी दी.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह समय समय पर फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बार एक चार तस्वीरें कीं. हालांकि, इन तस्वीरों को शेयर करते समय उन्हें परेशानी का भी सामना करना पड़ा. दरअसल, महानायक अपने इंसटाग्राम पोस्ट को लेकर कन्फ्यूज हो गए, जिसे सही करने के लिए उन्हें कई बार पोस्ट करना पड़ा.
अमिताभ ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर चार तस्वीरें शेयर कीं. हालांकि, वह एक ही तस्वीर शेयर करना चाहते थे लेकिन ऐसा करने में उन्हें दिक्कत आ रही थी. उन्होंने अपने फैंस को भी इस बारे में जानकारी दी. पहली तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "ये ओरिजनल था. फिर हमारे जो इएफ हैं, उन्होंने इसको लेकर एक और तस्वीर बनाई है. वो डाल रहा हूं इसके बाद." अमिताभ ने एक फूल साइज फोटो शेयर की थी, जिसमें वह रेड एंड ब्लैक स्वैट शर्ट में नजर आ रहे हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
इसके बाद उन्होंने उसी तस्वीर की एडिटेड कॉपी शेयर की, जिसमें उनका चेहरे नहीं दिख पाया. उन्होंने कैप्शन लिखा, "ये रही वो तस्वीर यार फेस छुप गया है. चेहरा दिखाने के लिए आकार कैसे कम करें. वैसे भी इसके कुछ समझ में नहीं आया कि क्या है. उम्मीद करता हूं कि मास्क पहने रहना जरूरी है, भले ही लॉकडाउन में कुछ ढील की घोषणा की गई हो. वरना आप जो ब्लू कलर वाला स्पाइडर-मैन या जो भी है, उसी तरह लटकाते रहेंगे.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
तीसरी तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ''सॉरी फेस कट हो गया यार. पता नहीं इसे कैसे एडजस्ट करूं कि फेस दिख सके. यह मेरा है मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं." वहीं, अपने चौथे पोस्ट में वह अपना चेहरा दिखाने में कामयाब रहे. उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा, ''ये है वो छुपा हुआ चेहरा. मास्क पहने रहना भाई प्लीज." इस पोस्ट पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
Instagram पर यह पोस्ट देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























