एक्सप्लोरर
Mothers Day के मौके पर अमिताभ बच्चन ने गाया ये गाना, यहां देखें VIDEO
Mothers Day: हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन पर अपनी मां को याद करते हुए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बेहद खूबसूरत नगमा पेश किया है.

Mothers Day: हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन पर अपनी मां को याद करते हुए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बेहद खूबसूरत नगमा पेश किया है. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस गाने का लिंक शेयर करते हुए बताया है कि कैसे उन्होंने इसे बनाया है. अमिताभ बच्चन ने लिखा, कल मदर्स डे है, शूजित , अंजू गर्र और उनका छोटा बेटा.. और मेरी ओर से ये एक श्रद्धांजलि है. शूजित ने इसे बनाया है. अंजू गर्ग ने इसका संगीत दिया है और पुनीत शर्मा ने इसे लिखा है. मैंने और अंजू के बेटे ने इसे अपनी आवाज दी है.
काम में व्यस्त हैं अमिताभ अमिताभ बच्चन हमेशा की तरह आज भी विभिन्न कामों में व्यस्त हैं, उनका कहना है कि रचनात्मक बदलावों को कभी आराम नहीं करना चाहिए. अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को ट्विटर पर अपने काम के शेड्यूल के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "काम से वापस आया हूं. तीन अलग-अलग तरह के शूट थे. दो भिन्न फोटो शूट और एक प्रोस्थेटिक मेकअप टेस्ट. यह सबकुछ एक ही दिन में था. सर्जनात्मक परिवर्तन कभी आराम नहीं फरमाते हैं और ऐसा करना भी नहीं चाहिए." अमिताभ ने बताया, "ये (प्रोस्थेटिक मेकअप टेस्ट) शूजित सिरकार की अगली फिल्म के लिए हैं." हालांकि अमिताभ ने इसके बारे में और ज्यादा कुछ नहीं बताया.T 3160 - कल Mother's Day है । Shoojit , Anuj Garg उनका छोटा बेटा , और मेरी ओर से ये एक श्रधांजलि ! https://t.co/jZFHz7vUsy Tomorrow on Mother's Day a small tribute under Shoojit Sircar's creation, Anuj Garg's music, his son's voice, lyrics by Puneet Sharma .. and my voice !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 10, 2019
'पा' और '102 नॉट आउट' जैसी फिल्मों के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप कर चुके अमिताभ ने इसे 'लंबा और कठिन' बताया. अमिताभ बच्चन, अभिनेता इमरान हाशमी संग एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर में नजर आएंगे जिसे रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित किया जाएगा. इसके साथ ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ दिखने वाले हैं.T 3159 - Back from work .. 3 different shoots .. 2 different photo shoots and 1 prosthetic make up test .. all in a day .. CREATIVE DIVERSION, NEVER RESTS - AND SHOULD NEVER !!????
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 9, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL























