दावत पर बुलाकर जया ने रेखा से कही थी सिर्फ एक बात और टूट गया था अमिताभ से रिश्ता
Amitabh-Rekha: अमिताभ और रेखा के अफेयर की खबरें कभी खूब सुर्खियों में रही थीं. वहीं जब जया बच्चन को ये बात पता चली थी तो उन्होंने कुछ ऐसा कदम उठाया था कि रेखा और अमिताभ के बीच दूरियां आ गई थीं.
Jaya Bachchan On Amitabh-Rekha : बॉलीवुड में स्टार्स के अफेयर कोई नहीं बात नहीं हैं. कई एकटर्स के को-स्टार संग रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में छाई रहती हैं. वहीं अभिताभ बच्चन और रेखा का अफेयर इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. हालांकि इस जोड़ी का प्यार मुकम्मल नहीं हुआ लेकिन सालों बाद भी इनकी प्रेम कहानी के किस्से सुनने को मिलते रहते हैं. दिलचस्प बात ये है कि बिग बी ने कभी रेखा संग अपने अफेयर पर रिएक्शन नहीं दिया लेकिन रेखा ने कई बार खुलकर इस पर बात की.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जया बच्चन के एक कदम के बाद अमिताभ बच्चन और रेखा ने कभी साथ काम नहीं किया था?
जया बच्चन ने रेखा को घर पर डिनर के लिए किया था इनवाइट
बॉलीवुडशैडिस.कॉम के मुताबिक, जब जया प्रेस रिपोर्ट्स और इंडस्ट्री में रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर के रूमर्स को बर्दाश्त नहीं कर सकीं तो उन्होंने रेखा को घर पर डिनर के लिए बुलाया था. उस समय अमिताभ बच्चन एक शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर गए हुए थे.
स्टारडस्ट को दिए एक पुराने इंटरव्यू में खुद रेखा ने बताया था कि उन्हें जया बच्चन ने डिनर के लिए इनवाइट किया था और उन्होंने यह सोचकर इनविटेशन एक्सेप्ट कर लिया था कि बहस होगी. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि जया ने उनका अपने घर पर खुली बांहों से वेलकम किया था और उन्हें पूरा घर दिखाया था. हालांकि, जब वह जा रही थीं तो जया बच्चन ने कुछ ऐसा कहा जिसके बाद रेखा और अमिताभ ने कभी साथ काम नहीं किया.
जया ने रेखा से कहा था मैं अमित को कभी नहीं छोड़ूंगी
पोर्टल ने रेखा के हवाले से कहा, "जया को इस रिश्ते से तब तक कोई आपत्ति नहीं थी, जब तक उन्हें लगता था कि उनका पति केवल इश्कबाजी कर रहा है. जब उन्हें एहसास हुआ कि वह वास्तव में इमोशनली शामिल था, तब उन्हें दुख होने लगा. उन्होंने ने मुझे रात के खाने के लिए बुलाया. एक शाम और हालांकि उस दिन मेरे जाने से पहले हमने उसके अलावा हर चीज़ के बारे में बात की, उसने मुझसे यह ज़रूर कहा, "चाहे कुछ भी हो जाए मैं अमित को कभी नहीं छोड़ूंगी."
अमिताभ ने रेखा ने क्यों बना ली थी दूरी?
रेखा और जया बच्चन के प्राइवेट डिनर के बारे में मीडिया को भी पता चल गया और जैसे ही अमिताभ बच्चन को इस बारे में पता चला तो उन्होंने रेखा से दूरी बनाए रखने का फैसला किया. आखिरी फिल्म जिसमें अमिताभ और रेखा ने साथ काम किया था वह सिलसिला थी. इस फिल्म में जया भी थीं. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही लेकिन बाद में एक कल्ट क्लासिक बन गई।
ये भी पढ़ें:सिद्धार्थ शुक्ला के लिए पजेसिव और इनसिक्योर थीं Shehnaaz Gill, एक्ट्रेस बोलीं- 'वो इतना हैंडसम था कि...'