Alpha Update: बॉबी देओल ने पहले पति रणबीर कपूर को पीटा, अब बीवी आलिया की पिटाई की कर रहे तैयारी! 'एनिमल' एक्टर करेंगे धांसू एक्शन
Alpha Update: आलिया भट्ट एक और बेहतरीन फिल्म अल्फा में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म को लेकर कुछ अपडेट सामने आए हैं, चलिए जानते हैं.

Alpha Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म अल्फा को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. यह एक बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस फिल्म होने वाली है. वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स में आलिया भट्ट खुद बेहतरीन एक्शन करती नजर आने वाली हैं.
फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा आलिया भट्ट की ही है. इसके अलावा अल्फा में शरवरी वाघ भी नजर आने वाली हैं. हाल ही में इस बेहतरीन फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि फिल्म में बॉबी देओल विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में आलिया भट्ट और बॉबी देओल का एक एक्शन सीक्वेंस भी नजर आएगा.
फिर विलेन की भूमिका में दिखेंगे लॉर्ड बॉबी
खबर है कि आलिया भट्ट और बॉबी देओल का एक्शन सीन मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में शूट किया जा रहा है और इसे पूरा होने में चार दिन से ज्यादा का समय लगेगा. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'एनिमल' में अपनी दमदार एक्टिंग से वाहवाही बटोरने के बाद अब बॉबी देओल 'अल्फा' में विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
एक्शन सीन के बारे में बात करते हुए एक ट्रेड सोर्स ने बताया, 'यह खतरनाक एक्शन सीक्वेंस है. इसमें खूब सारा खून-खराबा होगा. यह फिल्म के जरूरी सीन्स में से एक है, ऐसे में सेट पर सुरक्षा कड़ी है. उनके पास कम से कम 100 गार्ड होंगे, जो लोकेशन पर तैनात हैं और सभी विंटेज प्वाइंट को कवर कर रहे हैं’.
View this post on Instagram
दमदार किरदार में दिखेंगे शरवरी वाघ
इस फिल्म में आलिया के अलावा एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी हैं, जो सुपर एजेंट के रोल में नजर आएंगी. फिल्म में शरवरी एक बेहतरीन किरदार में नजर आने वाली हैं. 'अल्फा' को शिव रावल डायरेक्ट कर रहे है. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स ने 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'पठान' और 'टाइगर 3' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं और अब उन्होंने आनेवाली एक बेहतरीन फिल्म अल्फा पर दांव खेला है.
इन फिल्मों में नजर आएंगे आलिया और बॉबी
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही 'जिगरा' में भी नजर आएंगी. इसमें वेदांग रैना लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा वह कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' में भी दिखाई देंगी.
वहीं बॉबी देओल तेलुगु और तमिल फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमें 'कांगुवा', 'हरी हरा वीरा मल्लू' और 'एनबीके 109' शामिल हैं. इसके अलावा वह राजकुमार संतोषी की फिल्म 'लाहौर 1947' में भी दिखाई देंगे. इस फिल्म में वह लंबे समय के बाद प्रीति जिंटा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















