सामंथा के सामने बैठकर आलिया भट्ट ने गाया उन्हीं का गाना 'ऊ अंतवा', वीडियो हुआ वायरल
Alia Bhatt Sings Song: जिगरा के प्री-इवेंट पर आलिया भट्ट ने ऊ अंतवा गाना गाया. उनका गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Alia Bhatt Sings Song: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जिगरा के प्रमोशन में बिजी हैं. जिगर 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में आलिया के साथ वेदांग रैना लीड रोल में नजर आने वाले हैं. जिगरा की रिलीज से पहले आलिया ने हैदराबाद में इवेंट किया था जिसमें सामंथा रुथ प्रभु भी शामिल हुई थीं. इस इवेंट में आलिया ने लाइव सामंथा का आइटम सॉन्ग ऊ अंतवा गाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ऊ अंतवा गाना पुष्पा का है. जिसके बाद से सामंथा रुथ प्रभु फेमस हो गई थीं. इस फिल्म में रश्मिका की जगह लोगों को ने सामंथा की तारीफ की थी. अभी भी ये गाना बहुत फेमस है. जब भी इस गाने का नाम आता है तो सबसे पहले सामंथा के डांस मूव्स कर किसी को याद आते हैं.
आलिया ने गाया ऊ अंतवा
इवेंट में आलिया सामंथा के साथ बैठी नजर आ रही हैं. होस्ट आलिया ने ऊ अंतवा गाना गाने के लिए कहती हैं. उसके बाद आलिया कहती हैं- मैं ये करूंगी क्योंकि सैम यहां पर हैं. मैंने ये कभी नहीं किया है तो ये सिर्फ आपके लिए है. मुझे इसका मतलब भी नहीं पता है.' उसके बाद आलिया सैम से पूछती हैं कि ये ओके होगा कि अगर मैं गाना आपको डेडिकेट करूं. उसके बाद आलिया गाना गाती हैं. आलिया को राणा दग्गुबाती भी चियर करते हैं. इस इवेंट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
@aliaa08 Singing Oo Antava Song 😍🫶#Pushpa2TheRule #Samantha#AlluArjun #AliaBhatt @PushpaMovie pic.twitter.com/KVtmSi1Ux7
— Telugu Alia Fans (@TeluguAliaFanz) October 8, 2024
आलिया की फिल्म जिगरा की बात करें तो ये इसे वसन बाला ने डायरेक्टर किया है. ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से फैंस इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद आलिया शर्वरी वाघ के साथ अल्फा में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: 5 साल की उम्र में मिला था पहला काम, स्क्रीन पर 20 साल बड़े एक्टर संग इंटीमेट सीन्स से मचाया धमाल