आलिया भट्ट ने बप्पा संग पोज देकर बंद किया ट्रोलर्स का मुंह, विसर्जन से गायब रहने पर हुई थीं ट्रोल
Alia Bhatt Ganpati Puja Pics: आलिया भट्ट कपूर फैमिली के गणपति विसर्जन से गायब थीं. जिसकी वजह से वो ट्रोल हो रही थीं. लेकिन अब आलिया ने पूजा से अपनी फोटोज शेयर करके ट्रोलर्स को करारा जवाब दे दिया है.

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर हाल ही में अपनी मैं नीतू कपूर के साथ गणपति बप्पा का विसर्जन करते दिखे थे. इस दौरान आलिया भट्ट नजर नहीं आईं. हर साल की तरह इस बार भी एक्ट्रेस विसर्जन से गायब रहीं. ऐसे में नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे थे. अब आलिया भट्ट ने गणपति सेलिब्रेशन से अपनी तस्वीरें शेयर करके ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है.
- आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर गणपति पूजा सेलिब्रेशन की फोटोज पोस्ट की है.
- पहली फोटो एक मिरर सेल्फी है जिसमें एक्ट्रेस ऑफ व्हाइट सूट पहने दिख रही हैं.
- हैवी ईयररिंग्स और स्लीक बन बनाए आलिया बेहद प्यारी दिख रही हैं.
- दूसरी फोटो में एक्ट्रेस बप्पा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
- इस दौरान उनके साथ सास नीतू कपीर भी दिखाई दे रही हैं.
- वहीं आलिया ने मोदक की भी एक फोटो पोस्ट की है.
View this post on Instagram
गुलाबी साड़ी में हसीन दिखीं आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने पिंक साड़ी में भी अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. गोल्डन जरी वर्क वाली गुलाबी साड़ी के साथ मैचिंग स्लीव्लेस ब्लाउज पहने बेहद हसीन नजर आ रही हैं. हैवी गोल्डन झुमकों और हरी बिंदी के साथ स्लीक बन बनाए आलिया खूब जच रही हैं. इस लुक में एक्ट्रेस ने भर-भरकर पोज दिए हैं. फोटोज के साथ आलिया ने लिखा- 'प्यार, आशीर्वाद और मोदक.'
विसर्जन से गायब रहने पर ट्रोल हो रही थीं आलिया
बता दें कि रणबीर कपूर हर साल अपनी मां नीतू कपूर के साथ गणपति विसर्जन करते हैं. हालांकि आलिया हमेशा विसर्जन से दूरी बनाए रखती हैं. इस बार भी रणबीर और नीतू ने एक साथ बप्पा को विदाई दी. ऐसे में सोशल मीडया पर लोगों ने आलिया की गैर-मौजूदगी पर सवाल उठा दिए थे. लोगों का दावा था कि आलिया गणेश पूजा नहीं मनातीं. हालांकि अब आलिया ने बप्पा के साथ अपनी फोटोज शेयर करके सभी को करारा जवाब दे दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















