Alia Bhatt ने कोविड वैक्सीनेशन पर जागरूकता के लिए पॉडकास्ट सीरीज का पहला पार्ट किया रिलीज
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कोविड वैक्सीनेशन पर जागरूकता फैलने के लिए एक सीरीज लेकर आई हैं. कोविड-19 वैक्सीन को बेहतर ढंग से समझने के लिए वह पॉडकास्टर सीरीज बना रही हैं. इस पॉडकास्ट सीरीज के तहत आलिया डॉक्टरों से लेकर अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से बात करती सुनाई देंगी.

बॉलीवुड के कई जानेमाने सितारे कोरोना जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं. इसके अंतर्गत ये सेलेब्स वैक्सीन को लेकर उड़ रही अफवाहों को भी दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी एक सीरीज लेकर आई हैं. कोविड-19 वैक्सीन को बेहतर ढंग से समझने के लिए उन्होंने पॉडकास्टर सीरीज बनाई है. इस सिरिज का पहला एपिसोड रिलीज हो गया है.
आलिया ने पॉडकास्ट सीरीज का पहला एपॉइज़ड रिलीज कर दिया है. उन्होंने इसे अपने इस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह वायरोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट और वैक्सीन पर देश के प्रमुख विशेषज्ञों में से एक डॉ. गगनदीप कांग से बातचीत करती नजर आ रही हैं. डॉ. गगनदीप ने कोविड वैक्सीन के बारे में लोगों को जानकारी दी और बताया कि वैक्सीन लेने के दौरान किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने वैक्सीन से संबंधित अन्य जानकारियां भी शेयर की. इस वीडियो को अब तक दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
खुद भी हुईं थी कोरोना संक्रमित
हाल ही में आलिया कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए खुद के पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. आलिया ने कहा था कि उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और डॉक्टर द्वारा बतायी गई हर बात का ध्यान वो रख रही हैं. इससे पहले उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर भी कोरोना से संक्रमित हुए थे जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया था और घर पर रहकर ही इलाज ले रहे थे.
ये भी पढ़ें :-
सीने में दर्द के बाद हुई अनुराग कश्यप की एंजियोप्लास्टी, फिलहाल फरमा रहे हैं आराम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















