बेटी को लेकर आउटिंग पर निकलीं Alia Bhatt, दो चोटी और व्हाइट फ्रॉक में बेहद क्यूट लग रही हैं राहा
Alia Bhatt And Raha Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का एक वीडियो सामने आया है, जहां वह अपनी बेटी राहा को गोद में लिए नजर आ रही हैं. वीडियो को देख कर लग रहा है कि वह कहीं आउटिंग पर निकली हैं.

Alia Bhatt And Raha Video: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आए दिन अपनी लाडली राहा कपूर को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वहीं देखते ही देखते रणबीर-आलिया की बेटी अगले महीने नवंबर में पूरे 1 साल की हो जाएगी. हांलांकि, अभी तक कपल ने अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है. इसी बीच अब आलिया भट्ट का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बेटी राहा संग आउटिंग पर निकलीं आलिया भट्ट
वीडियो में आलिया अपने नन्ही सी जान राहा को गोद में लिए गाड़ी में बैठती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इस दौरान आलिया की लाडो दो चोटी और व्हाइट कलर की फ्रॉक में दिखाई दीं. लेकिन वीडियो में राहा का चेहरा छुपा दिया गया है. वीडियो को देखकर यही लग रहा है कि दोनों मां-बेटी संडे को आउटिंग के लिए निकले हैं.
View this post on Instagram
वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैंस राहा पर दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं. हांलाकि, इस दौरान राहा के पापा रणबीर कपूर नदारद दिखे.
कपल ने की थी पैपराजी से रिक्वेस्ट
वहीं बता दें कि बेटी राहा के जन्म के कुछ महीने बाद ही रणबीर और आलिया ने सभी पैपराजी से खास मुलाकात की और अपनी बेटी की तस्वीर भी दिखाई थी. इस दौरान कपल ने उनसे रिक्वेस्ट किया था कि कोई भी उनकी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर ना शेयर करें.
जिगरा में आएंगी नजर
वहीं आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बहुत जल्द जिगरा में नजर आने वाली हैं. हाल ही में फिल्म का पहला लुक जारी किया गया है, जिसे करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के साथ मिलकर आलिया भी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















