Top 5 News: Kick 2 का फर्स्ट लुक आउट, आलिया की एक्शन-पैक्ड 'अल्फा' की रिलीज डेट का ऐलान, ये हैं एंटरटेनमेंट की पांच बड़ी खबरें
Entertainment Top 5: मनोरंजन जगत में हर दिन हचलच रहती हैं. तमाम फिल्मों और सेलेब्स से जुड़े बड़े अपडेट भी आते रहते हैं. इसी के साथ चलिए आज की टॉप 5 खबरें जान लेते हैं.
Entertainment Top 5 News: मनोरंजन जगत में हमेशा कुछ ना कुछ नया होता रहता है. फैंस भी अपने फेवरेट सेलेब्स और अपकमिंग मूवीज के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आज का दिन भी काफी स्पाइसी रहा है. जहां आज आलिया भट्ट की मच अवेटेड अल्फा की रिलीज डेट अनाउंस हो गई तो किक 2 का फर्स्ट लुक भी रिवील हो गया है. इसी के साथ चलिए जानते हैं एंटरटेनमेंट जगत की आज की टॉप 5 बड़ी खबरों के बारे में.
'किक 2' का फर्स्ट लुक आउट
सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म किक के सीक्वल ‘किक 2’ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान की एक अट्रैक्टिव मोनोक्रोम तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म की अनाउंसमेंट की है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'ये एक शानदार किक 2 फोटोशूट था, सिकंदर. ग्रैंड से साजिद नाडियाडवाला.” वहीं ‘किक 2’ के ऐलान के साथ ही फैंस भी फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हो गए हैं और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
View this post on Instagram
'अल्फा' की रिलीज डेट हुई अनाउंस
आलिया भट्ट और शरवरी वाघ स्टारर अपकमिंग स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘अल्फा’ के मेकर्स ने फाइनली इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. ये फिल्म क्रिसमस पर यानी 25 दिसंबर, 2025 को स्क्रीन पर रिलीज होगी. यशराज फिल्म्स बैनर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा है,"क्रिसमस 2025 पर अल्फा का राइज होगा! एक्शन से भरपूर छुट्टी के लिए तैयार हो जाइए... 25 दिसंबर, 2025.” शिव रवैल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आलिया और शारवरी दोनों सुपर एजेंट की भूमिका में हैं.
View this post on Instagram
बिग बॉस 18 में नजर आएंगे विवियन डीसेना और ईशा सिंह
बिग बॉस 18 की प्रीमियर डेट अब बेहद नजदीक है. ऐसे में फैंस शो के कंफर्म कंटेस्टें को लेकर जानने के लिए भी बेकरार हो रहे हैं. वहीं खबरें हैं कि सलमान खान के शो में इस बार मधुबाला फेम विवियन डीसेना भी हिस्सा ले रहे हैं. बता दें कि विवयन डिसेना को कई बार बिग बॉस का ऑफर मिल चुका है हर बार वेशो म आने से इंकार कर देते थे.लेकिन एक्टर फाइऩली अब सीजन 18 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे. इसके साथ ही इश्क का रंग सफेद फेम एक्ट्रेस ईशा सिंह के भी बिग बॉस 18 का कंट्सेंट बनने की खबरें आ रही हैं.
View this post on Instagram
गोविंदा अस्पताल से आज होंगे डिस्चार्ज
गलती से पैर में गोली लगने के बाद गोविंदा एक अक्टूबर से अस्पताल में भर्ती हैं. एक्टर के पैर से गोली निकाल दी गई है और वे अब काफी बेहतर हैं. वहीं तीन दिन डॉक्टर्स की निगरानी में रहने के बाद फाइनली आज गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी मिल रही है. एक्टर की पत्नी सुनीता ने पैप्स को बताया कि गोविंदा के डिस्चार्ज होने पर घर में खुशी का माहौल है और डाक्टर्स ने उन्हें 6 हफ्ते बेड रेस्ट के लिए बोला है.
बेटी के जन्म के बाद पहली बार पब्लिकली दिखेंगी दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में बेटी के पेरेंट्स बने हैं. फिहाल ये जोड़ी पेरेंटिंग एंजॉय कर रहे हैं. वहीं दीपिका फिलहाल मैटरनिटी ब्रेक पर हैं. हालांकि बेटी के जन्म के बाद दीपिका पहली बार पब्लिकली नजर आएंगीं. कहा जा रहा है कि दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हो सकती हैं. बता दें कि सिंघम अगेन का ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: OTT Release This Week: अनन्या पांडे की CTRL से थलापति विजय की GOAT तक, ओटीटी पर इन फिल्मों का होगा दबदबा