Akshay Kumar: फिल्म पृथ्वीराज और उसके इतिहास को लेकर ये क्या बोल गए अक्षय कुमार? फैंस अब कर रहे हैं ट्रोल
Akshay Kumar: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर वह फैन्स के निशाने पर आ गए हैं.

Akshay Kumar Statement: बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इस दौरान अक्षय को बनारस में गंगा में डुबकी लगाते और आरती करते देखा गया. लेकिन फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) के प्रमोशन के दौरान अक्की ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर फैंस खिलाड़ी कुमार को ट्रोल कर रहे हैं.
पृथ्वीराज एक्टर अक्षय कुमार ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान हाल ही में कहा, "हमारे स्कूलों में हिस्ट्री की किताबों में भारत के सम्राट पृथ्वीराज चौहान को लेकर ज्यादा चैप्टर नहीं हैं. किसी बुक में मुश्किल से 2-3 पाठ ही मिलेंगे. इतिहास की किताबों में अधिकतम जिक्र मुगलों का किया जाता है. इन किताबों में पृथ्वीराज के लिए महज 1-2 पैराग्राफ मिलेगा. लेकिन मुगलों के वर्णन के लिए सौ-सौ पैराग्राफ आपको मिल जाएंगे." अक्की के इस बयान पर अब बवाल शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर ट्रोलर अक्की को निशाना बन रहे हैं. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज हिंदू सम्राट पृथ्वीराज के जीवन पर आधारित है.
There are two entire chapters about Prithviraj Chauhan in NCERT Class 7 history textbook. Lekin Canada Kumar ko propaganda se fursat mile tab wo padhega na.
— Musab Qazi (@musab1) June 1, 2022
PS: Mughals were our kings too pic.twitter.com/1FycTI3kJp
फैंस ने अक्की को पढ़या इतिहास का पाठ
पृथ्वीराज और मुगलों पर दिए गए इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई और हर कोई अक्षय के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया पेश करने लगा है. कई लोग अक्षय के खिलाफ नजर आए. ट्विटर पर एक फैंस ने ट्वीट कर लिखा है कि कक्षा 7 की इतिहास की एनसीआरटी किताब में सम्राट पृथ्वीराज चौहान को लेकर पूरे 2 चैप्टर दिए हुए हैं. लेकिन कनाडा कुमार को प्रचार करने से पहले फुर्सत मिले तब वह इन्हें पढ़ें. दूसरे यूजर्स ने अक्की को बताया है कि मुगल 156 एडी में आए थे. जबकि पृथ्वीराज चौहान का युग 1192 एडी था. कुछ इस तरह से फैंस ने अक्की को ट्रोल किया.
Mughals came in 1526 AD, Prithvi raj Chauhan reign was till 1192 AD. Where are two connected Mr @akshaykumar ?
— Sunil Kumar (@SunilKumar_IPoS) June 1, 2022
Box Office Movies: इस हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक देंगी ये धमाकेदार फिल्में, एक ही दिन होगी भिड़ंत
Sidhu Moose Wala Murder: इन पंजाबी सिंगर्स को भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
Source: IOCL





















