सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को नज़रअंदाज़ करते हैं अक्षय कुमार
'गोल्ड' में अमित साध, कुणाल कपूर, सनी कौशल, विनीत कुमार सिंह और मौनी रॉय भी शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन रीमा काग्ती ने किया है. यह 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वह ट्रोल्स को नजरअंदाज करते हैं. अक्षय ने शुक्रवार को ट्विटर पर प्रशंसकों के साथ सवाल-जवाब के एक सत्र में हिस्सा लेते हुए यह बात कही. एक ट्विटर यूज़र ने उनसे पूछा कि वह ट्रोल्स से कैसे निपटते हैं?
इस पर अक्षय ने ट्वीट किया, "मैं इनके साथ वही करता हूं जैसा धौंस जमाने वालों के साथ करता हूं.. इन्हें नजरअंदाज करता हूं."
I deal with it like I deal with bullies #IgnoreIt https://t.co/xOUr4Zt2xa
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 10, 2018
एक अन्य यूजर ने पूछा कि उन्हें युवा पीढ़ी में उनके जैसा कौन लगता है तो उन्होंने रणवीर सिंह का नाम लिया.
It's gotta be @RanveerOfficial's unmatched energy :) https://t.co/NV3hs39doT
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 10, 2018
अक्षय की फिल्म 'गोल्ड' जल्द रिलीज होने वाली है. यह भारत के पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक से प्रेरित फिल्म है. फिल्म में अमित साध, कुणाल कपूर, सनी कौशल, विनीत कुमार सिंह और मौनी रॉय भी शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन रीमा काग्ती ने किया है. यह 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
'हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' और 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अक्षय से यह पूछे जाने पर कि अगर वह कलाकार नहीं होते तो क्या होते, उन्होंने कहा, "मैं या तो सेना में शामिल होना चाहता या फिर युवाओं को मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग देता."
यहां देखें फिल्म 'गोल्ड' का ट्रेलर...
Source: IOCL























