मां को याद कर Akshay Kumar की भर आई आंखें, बोले- 'हमेशा कहती थीं फिक्र नहीं कर पुत्तर'
Akshay Kumar: अक्षय कुमार अपनी दिवंगत मां अरुणा भाटिया के साथ काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते थे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर अपनी मां को याद कर काफी भावुक हो गए थे.

Akshay Kumar Remembered His Mother: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. उनके देश ही नहीं विदेशों में भी करोड़ों फैंस हैं. वहीं खिलाड़ी कुमार दिल से पूरी तरह फैमिली मैन हैं. अक्षय कुमार अपने पूरे परिवार खासतौर पर अपनी दिवंगत मां अरुणा भाटिया के साथ एक स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते थे. अक्षय ने हमेशा जिक्र किया है कि उनकी मां मुश्किल दौर में हमेशा उनके साथ ढाल बनकर खड़ी रहीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने अपनी मां के साथ अपने बॉन्ड को लेकर बात की. इस दौरान एक्टर अपनी दिवंगत मां अरुणा भाटिया के बारे में बात करते हुए अपने आंसू नहीं रोक पाए.
मां को याद कर अक्षय की आंखें हुई नम
दरअसल आजतक के सीधी बात में अक्षय अपनी मां को लेकर कई बातें बताईं. ‘सेल्फी’ एक्टर ने खुलासा किया कि वह हर दिन शूटिंग से लौटने के बाद सीधे अपनी मां के कमरे में चले जाते थे. एक्टर ने याद किया कि उनकी मां से बात किए बिना उनके दिन कभी पूरे नहीं होते थे. इसी दौरान बात करते-करते अक्षय फूट-फूटकर रो पड़े. उन्होंने याद करते हुए कहा, "उनकी एक बड़ी मशहूर लाइन है- 'फिक्र नहीं कर पुत्तर, बाबाजी तेरे नाल है.''
साल 2021 में हुआ था अक्षय की मां का निधन
बता दें कि अक्षय की मां अरुणा भाटिया का हीरानंदानी अस्पताल में एक्टर के जन्मदिन से एक दिन पहले 8 सितंबर 2021 को निधन हो गया था. मां के निधन के बाद, अक्षय ने ट्विटर पर अपना दुख जाहिर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखी थी. उन्होंने लिखा था, "वह मेरी कोर थी और आज मैं अपने अस्तित्व के मूल में एक असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं. मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया ने आज सुबह शांति से इस दुनिया को छोड़ दिया और दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गईं. मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस दौर से गुजर रहा है. ओम शांति.”
अक्षय कुमार वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करे तो अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सेल्फी’ 24 फरवरी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म साल 2019 में रिलीज़ हुई मलयालम ब्लॉकबस्टर ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. ‘सेल्फी’ को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. अक्षय कुमार फिलहाल ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग में बिजी है. इस अपकमिंग एक्शन थ्रिलर में वे यंग स्टार टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ भी अहम रोल में हैं. इसके अलावा अक्षय ने परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ ‘हेरा-फेरी 3’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- Dalljiet Kaur On Son: दलजीत कौर की शादी की खबर जानकर कैसा था बेटे का रिएक्शन, दूसरे ‘पापा’ को लेकर कही थी ये बड़ी बात
Source: IOCL






















