Advance Booking: अजय देवगन की Thank God या अक्षय कुमार की Ram Setu, जानें एडवांस बुकिंग में किसका है पलड़ा भारी
Advance Booking: अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. अजय की 'थैंक गॉड' (Thank God) और अक्षय की 'राम सेतु' (Ram Setu) 25 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Advance Booking: अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. अजय की 'थैंक गॉड' (Thank God) और अक्षय की 'राम सेतु' (Ram Setu) 25 अक्टूबर को रिलीज होगी. रिलीज से पहले, फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग के लिए अपने दरवाजे खोल दिए. अब देखने वाले बात ये होगी कि बॉक्स ऑफिस पर किसकी फिल्म का पलड़ा भारी रहने वाला है.
BoxofficeIndia.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी एडवांस बुकिंग अब तक एक-दूसरे के बराबर है. हालांकि पिछली दोपहर बुकिंग शुरू होने के बाद से दोनों फिल्मों ने समान संख्या में टिकट बेचे, 'राम सेतु' ने कथित तौर पर हाई टिकट प्राइज के साथ 'थैंक गॉड' पर बढ़त बनाई है. एडवांस में बढ़त कथित तौर पर 'राम सेतु' के लिए होनी चाहिए क्योंकि मल्टीप्लेक्स में बड़े दर्शक हो सकते हैं. वहीं अगर फिल्म को बढ़त मिली तो ये मामूली बढ़त होगी. वहीं जिन जगहों पर थैंक गॉड की एडवांस बुकिंग खोली नहीं गई है, वहां फिल्म के सब्जेक्ट के मद्देनजर अच्छी ओपनिंग मिल सकती है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दोनों फिल्मों के निर्माताओं ने दिवाली रिलीज का विकल्प चुना है और फैस्टिवल की छुट्टी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के लिए साल का सबसे बड़ा दिन है. दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्मों से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. 'थैंक गॉड' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं. दूसरी ओर, 'राम सेतु' में जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा भी हैं.
यह भी पढ़ें-
Diwali Party में साड़ी के साथ स्ट्रगल करती नजर आईं Khushi Kapoor, बहन जाह्नवी ने इस तरह की मदद
Source: IOCL























