एक्सप्लोरर
तैमूर के बाद अब दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रही हैं करीना कपूर, खुद किया खुलासा
अभिनेत्री करीना कपूर ने बताया है कि वो तैमूर के बाद दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रही हैं. ऐसा खुद करीना कपूर ने कहा है. हाल ही में करीना अपनी दोस्त अमृता अरोड़ा के साथ कोमल नहाटा के शो Starry Nights 2.Oh! में पहुंचीं थीं. यहीं पर करीना ने ये बात कही.

नई दिल्ली: हाल ही में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है और अब अभिनेत्री करीना कपूर ने बताया है कि वो तैमूर के बाद दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रही हैं. ऐसा खुद करीना कपूर ने कहा है. हाल ही में करीना अपनी दोस्त अमृता अरोड़ा के साथ कोमल नहाटा के शो Starry Nights 2.Oh! में पहुंचीं थीं. इसी शो में पूछे गए एक सवाल के दौरान करीना ने कहा, ''सैफ और मैं दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन ये सब कुछ दो साल बाद होगा.'' बता दें कि तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था. करीना ने कभी तैमूर को मीडिया से छिपाया नहीं. तभी से तैमूर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उनकी क्यूटनेस पर लोग इतने फिदा हैं कि तस्वीरें आती ही वायरल हो जाती हैं. अब करीना ने जब से दूसरे बच्चे के प्लानिंग की बात कही है हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है.
करीना की ज़िदगी कितनी बदल गई है? इस सवाल पर कुछ समय पहले करीना ने कहा था कि अब वो फिल्मों को इतना समय नहीं दे पाएंगी. करीना अब वही फिल्में साइन करेंगी जो 50 दिन में पूरी हो जाए. करीना ने कहा, ''मैं अब शायद एक साल में दो-तीन फिल्में नहीं कर पाऊं, लेकिन मैं हर साल एक फिल्म करना चाहूंगी." हाल ही में करीना और सैफ तैमूर के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचे थे. इस दौरान सोहा, कुनाल और इनाया भी साथ में थीं. सबने मिलकर छुट्टियों का खूब आनंद लिया. इस हॉलीवुड के कुछ तस्वीरें सोहा ने अपने पेज पर शेयर की थी. यहां देखें-View this post on Instagram
View this post on InstagramColour me happy!! #playdate #DEN @discoversoneva #discoversoneva
View this post on Instagram
View this post on InstagramHand in hand - feet in sand #discover soneva @discoversoneva
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























