प्रियंका चोपड़ा के बाद Taapsee Pannu ने तोड़ी बॉलीवुड की गुटबाजी पर चुप्पी, बोलीं- 'लोगों की वफादारी...'
Taapsee Pannu On Bollywood Camps: तापसी पन्नू ने हाल ही में बॉलीवुड में गुटबाजी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि कैसे बाहर से आने वाले लोगों का स्ट्रगल ज्यादा होता है.

Taapsee Pannu On Bollywood Camps: तापसी पन्नू ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2013 में आई फिल्म 'चश्में बद्दूर' से की थी. इसी के साथ तापसी ने बॉलीवुड में 10 सालों का सफर पूरा कर लिया है. तापसी ने अपने अबतक के करियर में 'पिंक', 'थप्पड़' और 'मुल्क' जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं. तापसी किसी भी बॉलीवुड की खानदानी फैमिली का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में उनका यहां तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं रहा. अब एक आउटसाइडर होने के नाते तापसी ने बॉलीवुड में गुटबाजी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे गुटबाजी का उनकी जिंदगी पर असर पड़ा है.
करियर का सोचने पर दोषी नहीं मान सकती - तापसी
तापसी पन्नू ने हिंदुस्तान टाइम्स से बॉलीवुड में गुटबाजी को लेकर कहा, 'जी हां, बॉलीवुड कैंप कोई ऐसी चीज नहीं है जिसके बारे में लोग नहीं जानते हैं. ये हमेशा से वहां रहा है. ये एक एक्टर का फ्रेंड सर्कल, एक पर्टीक्यूलर एजेंसी या ग्रुप के आधार पर हो सकता है, जिसका वे हिस्सा हैं और लोगों की वफादारी उसी के आधार पर भिन्न होती है. हर किसी को ये चुनने का अधिकार होना चाहिए कि वो किसके साथ काम करना चाहते हैं या किन फिल्मों में करना चाहते हैं. मैं उन्हें अपने करियर के बारे में सोचने के लिए गलत नहीं करार दे सकती.'
View this post on Instagram
'माहौल ज्यादातर आपके खिलाफ होगा'
तापसी पन्नू ने इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए आगे बताया, 'मैं कभी भी इस दृष्टिकोण के साथ नहीं आई कि फिल्म इंडस्ट्री में सब कुछ ठीक होगा. मुझे हमेशा से पता था कि ये पक्षपातपूर्ण होने वाला है तो अब इसके बारे में क्यों शिकायत करें? मेरे लिए खेल का नियम ये है कि ये गलत ही होने जा रहा है. माहौल ज्यादातर समय आपके खिलाफ होगा और अगर उसके बाद भी आप अभी भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनने का फैसला करते हैं तो ये आपकी पसंद है और आप इसके बारे में बाद में शिकायत नहीं कर सकते.'
खुद को साबित करने के लिए लगातार करना होगा अच्छा काम
तापसी पन्नू ने आगे बताया, 'इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के लिए आपको सबसे पहले दरवाजे पर पैर जमाना होता है और अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए स्ट्रगल करना पड़ता है. आपको हर फिल्म के साथ खुद को साबित करने के लिए स्ट्रगल करना पड़ता है. ऐसा नहीं है कि आपके पास एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है और अगले 10 साल आपके लिए अलग हैं. ऐसा उन लोगों के साथ नहीं होता है जो इस इंडस्ट्री में बिना बैकग्राउंड के आते हैं. हमें अपनी खुद की स्थिति बनाने में सक्षम होने के लिए लगातार अच्छा काम करते रहना होगा.'
यह भी पढ़ें: Adipurush: थिएटर में भगवान हनुमान के लिए रखी गई पहली सीट की फोटो वायरल, सिनेमाघर में पहुंचा बंदर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























