ब्रैड पिट से अलग होने के बाद जोली 2.5 करोड़ डॉलर के नए आशियाने में रहेंगी
लॉस एंजेलिस: अभिनेता ब्रैड पिट से अलगाव के बाद हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली कथित तौर पर अपने नए घर में रहने जाने के लिए तैयार हैं. जोली के यहां 2.5 करोड़ डॉलर कीमत वाले नए घर के बाहर गुरुवार को बड़े ट्रक देखे गए. वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, यह आलीशान घर कभी दिग्गज फिल्मकार सेसिल बी. डिमिली का हुआ करता था. ऑनलाइन वायरल हुए एक तस्वीर में कई लोग घर में बक्से और पेटी रखते नजर आ रहे हैं. घर में एक टी हाउस, बड़े से बगीचे और स्विमिंग पुल के साथ छह शयनकक्ष और 10 बाथरूम हैं. एक शानदार लाइब्रेरी और एक पुराना फार्महाउस किचन भी है. सूत्रों के मुताबिक, जोली ने यह घर इसलिए खरीदा है, ताकि उनके छह बच्चे पिट से आसानी से मिल सकें, जो इस घर से दो मील की दूरी पर ही रहते हैं. एक सूत्र ने कहा, "ब्रैड और एंजेलिना इस बात पर सहमत हो गए हैं कि एक-दूसरे के करीब रहने से बच्चों के लिए उनसे (पिट) मिलना-जुलना आसान हो जएगा." सूत्र ने बताया कि दोनों में से कोई नहीं चाहता कि बच्चों को लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़े और मालिबु बहुत दूर है.
Source: IOCL






















