Adipurush Release Live: ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर सकती है 'आदिपुरुष', फिल्म रिलीज़ से पहले दिखी फैंस की ऐसी दीवानगी
Adipurush Movie Release Live: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन करने की उम्मीद है.

Background
Adipurush Movie Release Live: प्रभास और कृति सेनन स्टारर ‘आदिपुरुष’ को लेकर ऑडियंस में काफी एक्साइटमेंट हैं. फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है. दिल्ली और मुंबई में तो ‘आदिपुरुष’ के टिकट दो हजार रुपये तक के बिक कर रहे हैं. वहीं कई जगहों पर फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो हाउसफुल हो चुके हैं. ऐसे में ‘आदिपुरुष’ के बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.
ओम राउत के निर्देशन में बनी ये फिल्म एपिक रामायण की सिनेमाई एडेप्टेशन है. कई भाषाओं में रिलीज होने वाली ये पीरियड गाथा 16 जून 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में 3डी प्रिंट में रिलीज की जाएगी.
पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है 'आदिपुरुष’
'आदिपुरुष' का रिलीज से पहले काफी बज देखने को मिल रहा है और इसके बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी संभावना है. 16 जून को रिलीज के पहले दिन ये फिल्म 40 से 50 करोड़ का शुरुआती कलेक्शन कर सकती है.'आदिपुरुष' महाकाव्य रामायण से इंस्पायर है और इसमें प्रभास को राघव (भगवान श्री राम), कृति को जानकी (माता सीता) और सैफ को रावण के रूप में देखा दिखाया गया है. यह ओम राउत द्वारा निर्देशित है, जिन्होंने पहले अजय देवगन-स्टारर तानाजी: द अनसंग वॉरियर का निर्देशन किया था.
'आदिपुरुष' को मिला है यूए सर्टिफिकेट
'आदिपुरुष' को हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया है. इन भाषाओं के साथ ही इसे तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी डब किया गया है. फिल्मको U/A सर्टिफिकेट दिया गया है और इसका रनटाइम 2 घंटे 59 मिनट है.
कितनी स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी 'आदिपुरुष'
आदिपुरुष के साल की सबसे बड़ी रिलीज होने की संभावना है.इसी के साथ इसे हिंदी में कम से कम 4 हजार स्क्रीन और सभी भाषाओं में 6 हजार 200 स्क्रीन पर रिलीज़ करने की उम्मीद है.बता दें कि ये फिल्म 2डी और 3डी में रिलीज हो रही है. वहीं आईमैक्स स्क्रीन्स को ‘द फ्लैश’ द्वारा बुक किए जाने की वजह से आदिपुरुष की आईमैक्स रिलीज कैंसिल कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: -Katrina Kaif Vicky Kaushal: ढलती शाम के आगे एक दूजे में खोए दिखे विक्की-कैटरीना, कपल की केमिस्ट्री पर फैंस ने हारा दिल
Adipurush के लिए फैंस की दीवानगी!
प्रभास की 'आदिपुरुष' कुछ घंटों बाद यानी 16 जून को रिलीज़ होने वाली है. उससे पहले प्रभास के लेकर फैंस की दीवानगी की झलक साफ देखी जा सकती है. एक्टर के चाहने वालों ने थिएटर के सामने फूलों से लदा हुआ कटआउट बना दिया है.
आमिर खान ने ‘आदिपुरुष’ को रिलीज से पहले दी शुभकामनाएं
ओम राउत की बड़े बजट की फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिल्वर स्क्रीन रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रभास, कृति सेननन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म काफी चर्चा में है और ऐसा लगता है कि यह सिर्फ दर्शकों के लिए ही नहीं है बल्कि फिल्म इंडस्ट्री भी इसे लेकर काफी एक्साइटेड है. बता दें कि हाल ही में आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने ऑफिशियल आईजी हैंडल से ‘आदिपुरुष’ की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं.
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























