अभिनेत्री ममता कुलकर्णी भगोड़ा घोषित, हो सकती है संपत्ति जब्त!

नई दिल्ली : 2000 करोड़ के ड्रग्स केस में अदालत ने अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को भगोड़ा घोषित किया है. इस मामले में अदालत द्वारा ग़ैर ज़मानती वारंट जारी होने के बाद ममता की तरफ़ से कोई जवाब नहीं मिलने पर ठाणे क्राइम ब्रांच ने ममता के फ़रार होने की सूचना दी.
इन सूचना प्रसंगों पर कार्रवाई करते हुए अदालत नें ममता को भगोड़ा घोषित किया और उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने के लिए नोटिस जारी किया. इस नोटिस को ठाणे क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने ममता के यारी रोड स्थित घर और सार्वजनिक जगहों पर चिपकाया.
पुलिस की जानकारी के अनुसार ममता को अदालत के सामने हाज़िर होने के लिए 30 दिन की मोहलत दी गई है. अगर ममता फिर भी हाज़िर नहीं होती तो आगे अदालत ममता की संपत्ति ज़ब्त कर सकती है, और उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर सकती है.
जब ममता के करियर में आई ढलान 1998 में आई फिल्म चाइना गेट का ये आइटम नंबर तो हिट रहा लेकिन ममता कुलकर्णी की ये फिल्म फ्लॉप हो गई. उधर जेल में बंद विकी गोस्वामी से ममता की करीबियत और अंडरवर्ल्ड से उनके कथित रिश्ते सुर्खइयों में आ गए थे. जिससे उनके फिल्म करियर मे जबरदस्त नुकसान पहुंचा. ABP Exclusive: मैंने ना शादी की और ना ही 12 साल सेक्स किया: ममता कुलकर्णी ऐसी हीरोइन जिसका नाम अंडरवरल्ड के साथ जुड़ा रहा हो उसके साथ कोई काम नहीं करना चाहता था. निर्माता उन्हें साइन करने से क़तराने लगे. 11 मई 2013 को इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ममता कुलकर्णी साल 2000 में दुबई पहुंची और जेल में विकी से मिलने गईं. कहते हैं इस मुलाक़ात ने ममता की ज़िंदगी बदल दी. प्यार में ममता कुलकर्णी ने फैसला कर लिया कि वो अब विकी को जेल से छुड़ाए बिना वापस नहीं जाएगी. बॉलीवुड से गायब होने से पहले कभी तुम कभी हम पुलिस के मुताबिक ममता ने पहले मुंबई में रहकर ही विकी की प्रॉपर्टी मैनेज करनी शुरू कर दी थी. दुबई आकर उसने विकी का होटल संभाल लिया और वहीं रहने लगी. साल 2002 में ममता कुलकर्णी की आखिरी फिल्म कभी तुम, कभी हम रिलीज़ हुई लेकिन उससे पहले ही ममता बॉलीवुड से ग़ायब हो चुकी थी. ममता कुलकर्णी पर आखिर आरोप क्या है ? 8 मई 2016 को इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट Meth and Method में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दुबई की जेल में बंद विकी गोस्वामी को लगा कि अगर वो इस्लाम धर्म कबूल कर ले तो शायद दुबई के क़ानून में उसकी सज़ा कम हो जाए. खबरों के मुताबिक कानून के शिकंजे से बचने के लिए विकी ने इस्लाम कुबूल कर लिया. कहते हैं ममता भी मुस्लिम बन गईं. विकी ने अपना नाम युसुफ़ अहमद रखा और ममता ने आयशा बेग़म. जेल में ही दोनों ने शादी कर ली. आखिरकार 15 साल जेल में रहने के बाद विकी गोस्वामी नवंबर 2012 में जेल से रिहा हो गया. उसकी 10 साल की सज़ा माफ़ कर दी गई. लेकिन इस सब घटनाओं के दौरान ममता की कोई ख़बर या तस्वीर सामने नही आई. पुलिस के मुताबिक इसके बाद विकी और ममता दुबई छोड़कर केन्या चले गए. केन्या में फ्लॉप हुआ विकी का खेल खबरों के मुताबिक केन्या में विकी की मुलाक़ात वहां के सबसे बड़े ड्रग माफिया आकाशा ब्रदर्स से हुई और वो उनके साथ ड्रग्स के धंधे में एक बार फिर लग गया. इस बार विकी गोस्वामी का खेल ज्यादा लंबा नहीं चल सका और उसे आकाशा भाइयों- इब्राहीम और बख्ताश के साथ केन्या में गिरफ़्तार कर लिया गया.
दरअसल एक खुफिया खबर के आधार पर केन्या की एंटी नार्कोटिक्स यूनिट और अमेरिका की drug enforcement authority यानि DEA ने एक फ्लैट में रेड की थी. इन पर अमेरिका और केन्या में ड्र्ग की तस्करी करने का संगीन आरोप था. लेकिन इसी के साथ एक चौंका देने वाली खबर भी आई. ख़बर थी कि विकी गोस्वामी के साथ ममता कुलकर्णी को डिटेन किया गया है. हाल ही में विकी गोस्वामी और ममता कुलकर्णी उस वक्त भी खबरों में आए जब अप्रैल 2016 में थाणे पुलिस ने महाराष्ट्र के शोलापुर की एक फैक्ट्री से करीब साढ़े 18 टन एफेड्राइन नाम की ड्र्ग बरामद की. बाजार में इसकी क़ीमत करीब 200 करोड़ रुपए बताई जाती है. ठाणे पुलिस के मुताबिक इस ड्रग रैकेट के तार विकी गोस्वामी से जुड़े हैं. खबरों के मुताबिक थाणे पुलिस इसमें ममता की भूमिका की भी जांच कर रही है. साल 2000 में बॉलीवुड के रुपहले परदे से गायब होने वाली बॉलीवुड स्टार ममता कुलकर्णी की बारह साल बाद साल 2012 में माथे पर टीके वाली ये तस्वीरें सामने आई थी. कहते है विकी गोस्वामी के प्यार ने ममता कुलकर्णी को पूरी तरह बदल डाला था. ममता ने एबीपी न्यूज को बताया है कि दुबई में विकी को जेल से निकालने की कोशिश के दौरान वो आध्यात्म की तरफ़ मुड़ गई थी यानी एक फिल्मस्टार, योगिनी बन गई. ममता ने 12 साल तक नहीं किया मेकअप हर वक़्त कैमरे के सामने मेकअप लगाकर तैयार नज़र आने वाली ग्लैमरस, बोल्ड फिल्म स्टार ममता कुलकर्णी ने 12 साल तक मेकअप नहीं किया. ममता ने ये भी खुलासा किया कि इन सालों में वो एक लेखिका भी बन गई है. उन्होंने अपनी ज़िंदगी पर एक किताब- An autobiography of a Yogini लिखी है जिसमें उन्होंने अपनी ज़िंदगी के अनुभव और आध्यात्म के बारे में लिखा है. ममता की जिंदगी में आए इस पूरे बदलाव के बावजूद वो सवाल अपनी जगह कायम है कि क्या फिल्म स्टार ममता कुलकर्णी के तार ड्रग रैकेट से जुड़े हैं? आरोप है कि – केन्या में विकी गोस्वामी अभी भी ड्र्ग्स का कारोबार कर रहा है और ममता कुलकर्णी भी उसके साथ है. टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























