एक्सप्लोरर
सोहेल ने अभिनेत्री के साथ नाम जोड़ने की अफवाह पर कहा- परिवार सच्चाई जानता है

मुंबई: बॉलीवुड की एक अभिनेत्री के साथ नाम जोड़ने पर अभिनेता-निर्माता सोहेल खान ने कहा कि उनका परिवार सच जानता है और इससे वह प्रभावित नही होते हैं .
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान की शादी खराब दौर से गुजरने के बाद, ऐसी खबरें थीं कि सलमान के छोटे भाई सोहेल और उनकी पत्नी सीमा खान भी अपनी शादीशुदा जिंदगी में कथित तौर पर परेशानियों का सामना कर रहे हैं. सोहेल से पूछा गया कि क्या अफवाहें परिवार या किसी के साथ भी रिश्तों पर असर डालतीं हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा परिवार जानता है कि यह सच नहीं है तो यह कैसे किसी को प्रभावित करती हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जैसा आपने कहा कि यह अफवाह है तो इसपर क्या तवज्जो दी जाए.’’ सोहेल बच्चे के कॉमेडी रियलिटी कार्यक्रम ‘‘छोटे मियां’ के चौथे सीजन में जज के तौर पर दिखेंगे. यह कार्यक्रम 18 फरवरी से प्रसारित होगा. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















