Abhishek Bachchan Birthday: 280 करोड़ के मालिक हैं अभिषेक बच्चन, एक्टिंग के अलावा यहां से भी करते हैं कमाई
Abhishek Bachchan Birthday: अभिषेक बच्चन जाने-माने एक्टर हैं. वो कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. आइए जानते हैं अभिषेक बच्चन ने कितनी नेटवर्थ बनाई है.

Abhishek Bachchan Birthday: महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन इंडस्ट्री में सालों से एक्टिव हैं. उन्होंने 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू किया था. इस फिल्म में करीना कपूर उनके अपोजिट रोल में थी. फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन अभिषेक बच्चन के काम की तारीफ हुई थी.
इसके बाद से अभिषेक बच्चन का करियर काफी उतार-चढ़ाव रहा है. अभिषेक की कुछ फिल्में भले ही बहुत ज्यादा कमाई न कर पाई हों लेकिन उनकी एक्टिंग को फैंस पसंद करते हैं. उन्होंने गुरु और पा जैसी कई बेहतरीन फिल्में भी दी हैं. अभिषेक बच्चन ने इन सालों में तगड़ी नेटवर्थ खड़ी कर ली है. आइए जानते हैं अभिषेक बच्चन की नेटवर्थ के बारे में.
कितनी है अभिषेक बच्चन की नेटवर्थ?
GQ की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक बच्चन 280 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं. इसके अलावा वो कई ब्रांड्स के मालिक भी हैं. वो एड के जरिए भी कमाई करते हैं. अभिषेक बच्चन प्रो कबड्डी लीग की फ्रैंचाइजी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक हैं. वो AB Corp. प्रोडेक्शन हाउस के मालिक भी हैं.
उन्होंने रियल एस्टेट में भी इंवेस्टमेंट की हुई है. 2020 से 2024 के बीच में अभिषेक ने अपने पिता के साथ मिलकर 220 करोड़ की प्रॉपर्टीज खरीदी हैं. ऐसी खबरें थीं कि हाल ही में उन्होंने 24.95 करोड़ रुपये में 10 अपार्टमेंट खरीदे हैं.
इन फिल्मों में दिखे अभिषेक बच्चन
बता दें कि अभिषेक बच्चन ने तेरा जादू चल गया, देश, हां मैंने भी प्यार किया, शरारत, मुंबई से आया मेरा दोस्त, कुछ न कहो, जमीन, रन,युवा,धूम, रक्त, नाच, सरकार, बंटी और बबली, दस, सलाम नमस्ते, कभी अलविदा न कहना, उमराव जान जैसी कई फिल्मों में काम किया है. पिछली बार उन्हें I Want to Talk में देखा गया था. इस फिल्म में वो अर्जुन के रोल में थे. फिल्म में उनके ट्रांसफॉर्मेशन की बहुत तारीफ हुई थी.
अब वो हाउसफुल 5 और बी हैप्पी में नजर आएंगे. बता दें कि अभिषेक बच्चन 5 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे.
Source: IOCL























