Aamir Khan and Juhi Chawla Feud: आमिर खान और जूही चावला की 7 साल तक चली थी लड़ाई, एक्स बीवी ने दी थी ये सलाह
Aamir Khan and Juhi Chawla Feud: आमिर खान ने एक्ट्रेस जूही चावला के साथ फिल्मों में काम किया है. हालांकि, उनके बीच में बहुत लंबी लड़ाई चली थी.

Aamir Khan and Juhi Chawla Feud: एक्टर आमिर खान इन दिनों फिल्म सितारे जमीन पर के प्रमोशन में बिजी हैं. आमिर लगातार इंटरव्यूज दे रहे हैं. यहां वो पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस जूही चावला के साथ लड़ाई को लेकर रिएक्ट किया. आमिर और जूही के बीच में 7 साल तक लड़ाई चली थी. हालांकि, आमिर की एक्स वाइफ रीना दत्ता ने इस लड़ाई को खत्म करवाया.
राज शमानी के पॉडकास्ट में आमि खान ने बताया कि अगर उनकी किसी से लड़ाई होती है और अगर उन्हें कोई हर्ट करता है तो वो खुद को पूरी तरह अकेला कर लेते हैं. आमिर ने बताया कि एक बार उनका किरण राव के साथ झगड़ा हो गया था तो उन्होंने 4 दिन तक बात नहीं की थी. इससे किरण राव बहुत रोई थीं. आमिर ने कहा कि जूही के साथ भी ऐसा ही हुआ था.
जब आमिर का जूही संग हुआ झगड़ा
आमिर ने कहा, 'ये मेरी सबसे बड़ी कमी है. मैं बहुत जल्दी हर्ट हो जाता था और मैं उस शख्स को भूल जाता था जिससे मेरी अनबन हुई है. जूही और मेरा झगड़ा हुआ, 7 साल चला. मैंने 7 सात साल तक बात नहीं की जूही के साथ. जबकी हम साथ में काम कर रहे थे. 7 साल एक छोटी बात पर अपसेट हुआ था. उसने काफी कोशिश की थी. मैं टस से मस नहीं होता था. रीना मुझे बोलती थी कैसे कर रहे हो तुम? मिलो उससे खत्म करो.'
बता दें कि कुछ साल पहले एक मीडिया इंटरेक्शन में आमिर खान ने जूही संग लड़ाई को लेकर बात की थी. आमिर ने बताया कि 2002 में उन्होंने झगड़े को खत्म कर लिया था, रीना से तलाक के बाद.
ये भी पढ़ें- कभी ‘रामायण’ की वजह से हुईं ट्रोल, फिर मुस्लिम संग शादी करके फंसीं, ये हैं सोनाक्षी सिन्हा की टॉप 4 कंट्रोवर्सी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























