60 की उम्र में Aamir Khan ने कन्फर्म किया गौरी संग अपना रिश्ता, कहा- 'इस उम्र में शादी करना शोभा...'
Aamir Khan Confirms Relation with Gauri: आमिर खान ने उनकी 25 साल से दोस्त रही गौरी के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है. इसके अलावा, उन्होंने इस उम्र में शादी के सवाल पर भी जवाब दिया है.

Aamir Khan Confirms Relation with Gauri: आमिर खान जो थोड़ी ही देर में अपना 60वें बर्थडे मनाने जा रहे हैं, उन्होंने अपना रिश्ता 25 साल से उनकी दोस्त रही गौरी के साथ कन्फर्म कर दिया है. उन्होंने कल ही उनके घर आए दो और बड़े सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान से भी उनकी मुलाकात कराई है.
आमिर खान की उम्र में 14 मार्च को एक और साल बढ़ जाएगा. इस खास मौके पर उन्होंने मीडिया से मुलाकात की. यहां उनकी गर्लफ्रेंड गौरी भी मौजूद थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी बेंगलुरु से हैं.
प्रेस मीट में क्या कहा आमिर ने
आमिर खान ने महीनों से चल रही अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए मीडियो के सामने ऑफिशियली इस बात को एक्सेप्ट कर लिया है कि वो गौरी के साथ रिश्ते में हैं. उन्होंने पहली बार पब्लिकली अपने रिश्ते पर बोला है. यहां एक्टर ने बताया कि वो गौरी को पिछले 25 सालों से जानते हैं और अब वो दोनों लाइफ पार्टनर बन गए हैं.
उन्होंने यहां कहा, ''मैं और गौरी 25 साल पहले मिले थे और अब हम साथ हैं. हम एक दूसरे को लेकर सीरियस हैं और कमिटेड भी हैं. हम डेढ़ साल से साथ हैं.''
View this post on Instagram
शाहरुख और सलमान से भी करवा चुके हैं मुलाकात
एक्टर ने यहां ये भी बताया कि वो मुंबई में अपने घर पर गौरी को अपने पुराने दोस्तों शाहरुख खान और सलमान खान से मिलवा चुके हैं. बता दें कि गौरी प्रोडक्शन सेक्टर में काम करती हैं और वो आमिर की जिंदगी का अहम हिस्सी बन चुकी हैं. आमिर ने यहां उनके लिए अपना प्यार दिखाते हुए ये भी बताया कि वो गौरी के लिए हर दिन गाते हैं.
शादी की प्लानिंग पर क्या बोले आमिर
यहां जब आमिर से उनकी जिंदगी के इस पड़ाव पर शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि- मुझे नहीं पता कि 60 की उम्र में शादी शोभा देती है या नहीं.
इस बीच उन्होंने अपनी एक्स वाइफ को लेकर ये भी कहा कि उनकी पूर्व पत्नियों से अच्छे संबंध हैं और वो इसके लिए खुद को लकी महसूस करते हैं. बता दें कि आमिर ने पहली शादी रीना दत्ता से की थी. इनसे उनके दो बच्चे जुनैद और इरा हैं. उन्होंने इसके बाद साल 2005 में किरण राव से शादी की. हालांकि 2021 में दोनों अलग हो गए.
और पढ़ें: 'छावा' आज रचने जा रही इतिहास, थोड़ी देर में बन जाएगी बॉक्स ऑफिस की महारथी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























