एक्सप्लोरर
वैलेंटाइन डे पर Jolly LLB 2 ने की है अच्छी कमाई, जानें पांच दिनों का कलेक्शन

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ ने शुरूआती पांच दिनों में 66 करोड़ की कमाई कर ली है. कल वैलेंटाइन डे के दिन इस फिल्म ने 9 करोड़ की कमाई की है. मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके इस फिल्म की चौथे दिन की कमाई की जानकारी दी है. तरन ने बताया है कि इस फिल्म ने पहले पहले दिन शुक्रवार को 13.20 करोड़, दूसरे दिन 17.31 करोड़, तीसरे दिन 19.95 करोड़, चौथे दिन 7.26 करोड़ और पांचवे दिन 9.07 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित है. यह साल 2013 की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है. इसमें अक्षय कानपुर के वकील जगदीशवर मिश्रा उर्फ जॉली की भूमिका में हैं. ‘जॉली एलएलबी’ में हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.#JollyLLB2 biz jumps on Tue [Valentine's Day]... Fri 13.20 cr, Sat 17.31 cr, Sun 19.95 cr, Mon 7.26 cr, Tue 9.07 cr. Total: ₹ 66.79 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 15, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















